Sushant Singh Rajput Sister: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए लगभग 4 साल हो रहे हैं लेकिन उनकी मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर अभी भी फैंस इंसाफ की मांग करते नजर आ जाते हैं. सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुशांत को लेकर इंसाफ की मुहीम से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें सुशांत के फैंस से एक डिमांड की और सीबीआई से भी एक रिक्वेस्ट की. श्वेता अपने भाई सुशांत को लेकर आज भी इंसाफ की मांग कर रही हैं.


सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर थे जिन्होंने कई हिट फिल्में दीं लेकिन 2020 में अचान उनके निधन की खबर आई जिससे फैंस को काफी झटका लगा था. मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत की वजह 'सुसाइड' बताया था लेकिन सुशांत की फैमिली और फैंस इस बात से आज भी इंकार करते हैं. इसपर श्वेता सिंह कीर्ति ने कुछ बातें शेयर की हैं.


सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ चाहती हैं श्वेता कीर्ति


एक टॉक शो में श्वेता सिंह कीर्ति ने हैरान करने वाले खुलासे करते हुए कुछ डिमांड्स रखी हैं. उन्होंने सीबीआई से भी मांग करते हुए कुछ बातें कही हैं. इंटरव्यू के मुताबिक, जब श्वेता से पूछा गया कि ऑडियंस से आप क्या कहना चाहती हैं. इसपर श्वेता ने कहा, 'हमें सच में साथ आने की जरूरत है, और सीबीआई से रिक्वेस्ट करें कि प्लीज आप बता दो क्या हुआ था. बस इतना.'






श्वेता सिंह कीर्ति ने आगे कहा, 'बेड और फैन के बीच इतना स्पेस ही नहीं था कि वो लटक सकते थे वहां पर. जब आप अपार्टमेंट छोड़ते हो तो चाबियां वापस करनी होती हैं वहां पर, तो जब चाबियां रिटर्न हुईं, उनको जो अपार्टमेंट डील करते हैं उन्होंने बोला कि उसके चाबी के गुच्छे में से उसके कमरे की चाबी मिसिंग थी. क्यों थी? कहां गई? चाबी तो हमने दी थी उस बेडरूम की भी चाबियां दी थीं, कहां गई? भाई कभी लॉक नहीं करता था अपने डोर को. लेकिन उस दिन उसने लॉक किया हुआ था. सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे. बहुत कुछ है जो समझ नहीं आया.'


श्वेता से पूछा गया कि आपको क्या लगता है सीबीआई को सच पता है और वो पब्लिक से छिपा रही है. इसपर श्वेता कहती है, 'सीबीआई एक विश्वास वाली संस्था है जिसपर पूरे देश को भरोसा है. उन्हें कुछ ढूंढना चाहिए, कुछ नतीजा निकालना चाहिए. मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें कुछ ना कुछ मिलेगा. कि आत्माहत्या की तो बताओ क्यों थी. कैसे थी.'


जानकारी के लिए बता दें, साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से सुशांत सिंह राजपूत ने डेब्यू किया था. इसके बाद कई फिल्मों में काम किया लेकिन 14 जून 2020 को सुशांत सिंह के निधन की खबर आई थी. सुशांत सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में 'किस देश में है मेरा दिल' से किया था लेकिन उन्हें लोकप्रियता 'पवित्र रिश्ता' से मिली थी.


यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor के बर्थडे पर श्रीदेवी देना चाहती थीं सरप्राइज, लेकिन एक हादसे ने सबकुछ बदल दिया