सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वालों और उनके फैंस का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि एक वक्त था जब वह लाचारी महसूस कर रही थी. लेकिन उसी वक्त सुशांत के लाखों फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया. सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार हो गई है.


श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर लिखा, "ऐसे पल भी आए जब हमारे मन में लाचारी की भावानी भी आई, लेकिन फिर मैं खुद को याद दिलाती हूं कि लाखों लोग हैं जो प्रार्थना कर रहे हैं और सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं और किसी भी कीमत पर न्याय को रोका नहीं जा सकता है!" इसके साथ ही उन्होंने जस्टीस फोर सुशांत, सीबीआई फोर सुशांत और गॉड विद हैशटैग के साथ लिखा. सुशांत के फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं और न्याय मिलने तक साथ देने का वादा कर रहे हैं.


यहां देखिए श्वेता सिंह कीर्ति का ट्वीट-





इसके अलावा, श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और तस्वीरें शेयर की है. यह तस्वीरें और वीडियो ऑस्ट्रेलिया में लगे सुशांत सिंह राजपूत के बैनर्स और पोस्टर्स की हैं. इसमें सुशांत के बर्थ ईयर से लेकर अनंत साल लिखा हुआ है. इस बैनर्स पर सुशांत की बड़ी तस्वीर हैं और साथ ही सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग भी इन पोस्टर्स पर लिखा हुआ है. वहीं. ऑस्ट्रेलिया ने सुशांत के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है.


यहां देखिए श्वेता सिंह कीर्ति का इंस्टाग्राम पोस्ट-





श्वेता सिंह ने इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"पूरे ऑस्ट्रेलिया में एसएसआर के चाहने वालों ने ये सब किया है. सुशांत के लिए असीमित प्यार ने यह सब किया है. यह बिलिबोर्ड पूरे ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत मैसेज दे रहा है. पूरा ऑस्ट्रेलिया सुशांत के साथ खड़ा है. ये सभी लोग सुशांत को न्याय दिलाना चाहते हैं."


विवादों से है आमिर खान का पुराना नाता, जानें कब-कब सुर्खियों में बनायी जगह?