Sidharth Shukla Death: Sushant Singh Rajput की बहन ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि, कहा- अच्छे लोगों को भगवान जल्दी बुला लेते हैं
Sidharth Shukla Death: फेमस एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने भी श्रद्धांजलि दी.
Sidharth Shukla Death: टीवी के फेमस एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया. वे 40 साल के थे. इतनी कम उम्र में एक्टर के इस तरह छोड़कर जाने से हर कोई सदमे में है. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस उभरते एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. इस लिस्ट में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने भी शामिल हैं. बता दें कि सुशांत की पिछले साल मौत हो गई थी.
श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट करते हुए सिद्धार्थ के निधन पर शोक व्यक्त जताया. श्वेता ने सिद्धार्थ की एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "आप बहुत याद आओगे सिद्धार्थ. बहुत जल्दी चले गए. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. मुझे हैरानी हो रही है कि भगवान सभी अच्छे लोगों को जल्दी क्यों बुला लेते हैं."
You will be missed Siddharth, gone too soon. Hope your soul rests in peace. I wonder, why God calls all the good ones early! 🙏🔱🙏 pic.twitter.com/ADL11mE1ul
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 2, 2021
श्वेता ने सिद्धार्थ का एक पुराना ट्वीट भी किया शेयर
इसके साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ का एक पुराना ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत से जुड़े केस में अपडेट दिया था. सिद्धार्थ ने इस ट्वीट में लिखा था, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है और सीबीआई मामले को देखेगी. लोगों और परिवार के इस आंदोलन की जीत हुई. बधाई. उम्मीद है सच्चाई जल्दी बाहर आएगी और सुशांत को न्याय मिलेगा."
14 जून, 2020 को हुई थी सुशांत की मौत
गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. उनका शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि एक्टर ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की है. हालांकि, इसके बाद परिवारवालों की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई. मामले में अबतक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं.
Bollywood Actor Sushant Singh Rajput commits suicide at his residence in Mumbai pic.twitter.com/Z6l5BzrmE5
— ANI (@ANI) June 14, 2020
ये भी पढ़ें :-