नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुनकर हर कोई सकते में है. किसी को भी इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा कि हिंदी सिनेमा का उभरता हुआ सितारा अचानक कैसे इस दुनिया को छोड़ गया. उनके जाने से सिनेमा की दुनिया में तो मातम का रंग दिख ही रहा है, खेल और राजनीतिक जगत से भी शोक संदेश लगातार आ रहे हैं. दुखी सुशांत के वो लाखों चाहने वाले भी हैं, जो उनसे बेइंतेहा प्यार करते थे.


हिंदी सिनेमा सितारे इस दुखद और हैरान करने वाली खबर पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच अभिनेता सोनू सूद ने भी उनकी सुसाइड पर हैरानी जताई है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, "हैरान हूं... दिल टूट गया है... भाई... कोई शब्द नहीं.. काश ये सच न होता."



इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट पर दिल टूटने के सिंबल के साथ सुशांत की एक तस्वीर साझा की और लिखा कि ये सही नहीं किया.



आखिरी रात घर पर साथ थे कुछ दोस्त
कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. रात में वह अपने कमरे में सोने के लिए गए. लेकिन जब सुबह उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और कुछ जवाब नहीं दिया तो उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और वह फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले.


पुलिस ने क्या कहा?
मुंबई जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत जाहिर तौर पर फांसी के कारण हुई है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण बता सकती है. अभी तक हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.


बिहार के पुर्णिया में जन्में थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत बेहद ज़िंदादिल इंसान माने जाते थे. उनकी फराख दिली से भी हर कोई बखूबी वाकिफ था. सुशांत 21 जनवरी 1986 को बिहार के छोटे से गांव मल्डीहा गांव में पैदा हुआ थे, जोकि पुर्णिया ज़िले में पड़ता है. इतने छोटे गांव से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करना उनके लिए कोई आसान काम नहीं रहा. लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और कुछ कर गुज़रने की ज़िद के आगे सारी बाधाएं, सारी मुश्किलें छोटी पड़ गईं.