सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बांद्रा पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने शुक्रवार को यशराज फिल्म्स के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यशराज फिल्म्स में पूर्व वाइस प्रेजिडेंट प्रोडक्शन रहे आशीष सिंह से पूछताछ की और यशराज फिल्म्स के साथ पहले काम आशीष पाटिल से भी पूछताछ की. साल 2012 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए यशराज फिल्म्स के कॉन्ट्रैक्ट पर इन दोनों के हस्ताक्षर थे.


पुलिस सूत्रों का कहना है कि आशीष सिंह से लगभह पांच घंटे पूछताछ हुई और इस दौरान उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने साल 2015 तक सुशांत के यशराज फिल्म्स से जुड़े रहने के बारे में भी बताया और अपना बयान दर्ज करवाया. बांद्रा पुलिस ने आशीष पाटिल से भी कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सवाल किए और सुशांत सिंह के काम और यशराज फिल्म्स से बाहर निकलने के बारे में अन्य पूछताछ की.


एक न्यूज पोर्टल ने आशीष सिंह से यशराज फिल्म्स से सुशांत सिंह के बाहर निकलने की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि वह इस इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते सबकुछ कॉन्ट्रैक्ट में मेंशन है. उन्होंने कहा आपसी सहमति से अलग होने के बाद भी वह उनके संपर्क में थे. उन्होंने कहा,'हमने दो फिल्में साथ में की. कुछ प्रोजेक्ट, कुछ फिल्में नहीं बन पाई. उसने पांच साल पहले यशराज फिल्म्स छोड़ दिया और हम इसके बाद भी एक-दूसरे से संपर्क में थे. कोई समस्या नहीं थी. हम उसके लिए प्रार्थना करते हैं.'


बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस से उनकी मौत के प्रोफेशनल कारणों का पता लगाने का भी आदेश दिया था.  इसके बाद मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में से एक यशराज फिल्म्स को एक पत्र लिखा है, जिसमें कंपनी से सुशांत सिंह राजपूत के साथ साइन हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी गई थी.


सुशांत सिंह राजपूत की मौत की अलग-अलग थ्योरी से भड़के फरहान अख्तर, बोले- सर्कस बना दिया