सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और करीबियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने अपने शिकायत पत्र में कहा कि सुशांत मई 2019 तक एक्टिंग में बहुत अच्छा कर रहा था. इस दौरान उसकी जिंदगी में रिया चक्रवर्ती नाम की लड़की आई. उसने अपने परिवार के सदस्यों और अन्य करीबियों की मदद से सुशांत को अपने कंट्रोल में किया. उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा कि रिया ने सुशांत के अकाउंट से करोड़ो रुपए निकाले और उसके फोन नंबर बदलवा दिया.


सुशांत के पिता केके सिंह ने शिकायत पत्र में लिखा,"रिया ने सुशांत को परिवार के साथ बिल्कुल अलग कर दिया था. मेरे बेटे का पहले फोन नंबर 932xxxxx79 था जोकि दिसंबर में रिया और उसके परिवार ने बंद करवा दिया, जिससे की सुशांत सिंह से बाकी लोग अपने आप ही अलग हो जाए. इसके बाद नया फोन नंबर 98xxxxxx08 अपनी करीबी के नाम पर दिलवाया. इस नंबर पर मैंने कई बार सुशांत से बात करता था."


15 करोड़ से लेकर गहनों के गायब होने तक, सुशांत सिंह के पिता ने उठाए ये 7 बड़े सवाल


कैश और क्रेडिट कार्ड लेकर गईं रिया


केके सिंह ने आगे लिखा,"एक बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि ये लोग मुझे पागलखाने भेजना चाहते हैं. एक बार, जब सुशांत सिंह दिल्ली और हरियाणा मेरी बेटियों से मिलने आए थे, तब रिया लगातार उन्हें कॉल करती थी और उसे मुंबई वापस आने के लिए कहती थीं. " उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा कि सुशांत अपने दोस्त महेश के साथ केरल के कुर्ग में खेती करना चाहते थे. जब रिया को इसका पता चला तो वह 8 जून 2020 को सुशांत के पास स ज्वैलरी, कैश, उसका लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, पासवर्ड और तमाम जरूर डॉक्यूमेंट लेकर चली गईं.


रिया चक्रर्वती पर FIR दर्ज होने के बाद बहन श्वेता सिंह का आया रिएक्शन, कही ये बात


बहन ने सुशांत तो समझाया


केके सिंह ने आगे लिखा, "सुशांत ने मेरी बेटी को कॉल किया और बताया कि रिया उसे फंसा सकती है. इसके बाद सुशांत की अस्थायी मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की, जिसे रिया ने खुद अप्वाइंट किया था. मेरा बेटा डर गया था और रिया को लगातार कॉल कर रहा था. उसे डर था कि इस मामले में रिया को फंसा ना दे. मेरे बेटी रिया के पास पहुंची और तीन-चार दिन वहां रुकीं और उसे समझाया और उसके बाद चली गई. मेरे बेटे ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली."