फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में फिल्मकार महेश भट्ट से आज मुंबई की सांताक्रुज थाने में पूछताछ हुई. महेश भट्ट करीब सुबह 11 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. उनसे करीब 2 से ढाई घंटे तक पूछताछ चली. हालांकि पूछताछ में महेश भट्ट ने पुलिस को क्या बताया है इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. लेकिन बताया जा रहा है कि महेश भट्ट से सुशांत सिंह की प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल जिंदगी से जुड़े सवाल भी पूछे गए हैं.


महेश भट्ट, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के करीबी बताए जाते हैं. रिया चक्रवर्ती ने खुद भी बताया कि वो अक्सर अपने निजी और प्रोफेशनल दोनों ही मसलों पर महेश भट्ट से सलाह लिया करती थीं.


एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक डीसीपी ने खुद इन्वेस्टीगेशन किया है. पुलिस ने महेश भट्ट से ये जानने की कोशिश की गई कि यशराज फिल्म्स से छोड़ने के बाद महेश भट्ट से उनकी क्या बात हुई थी. साथ ही जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने महेश भट्ट की आने वाली फिल्म 'सड़क 2' को लेकर भी कई सवाल किए. रिपोर्ट्स आ रही थीं कि फिल्म के लिए पहली पसंद सुशांत सिंह ही थे लेकिन बाद में ये रोल आदित्य रॉय कपूर को दे दिया गया.






रिया को दी थी सुशांत से दूर होने की सलाह


महेश भट्ट की सहायक सुहरिता दास ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि रिया अपने रिलेशन को लेकर उनसे सलाह लिया करती थी. हालांकि कुछ समय बाद सुहरिता ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था. सुहरिता ने अपने पोस्ट में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से रिया चक्रवर्ती काफी संघर्षों से गुजर रही हैं. इस पोस्ट के बाद सुहरिता ने अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दिया है, लेकिन उनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.


सुहरिता दास ने आगे लिखा, 'एक मां और एक नागरिक के रूप में मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं एक बार फिर सभी को याद दिलाऊं कि क्लिनिकल डिप्रेशन विनाशकारी है और चिकित्सा विज्ञान में इसका कोई हल या उत्तर नहीं है. हर बार जब आप भट्ट साहब से सलाह लेने के लिए ऑफिस आती थी या उनसे फोन पर बात करती थी, तो मैं आपकी जर्नी, आपके संघर्ष को देखती थी. सुशांत की छत पर की उस शाम को भूल पाना मुश्किल है जब यह लगभग महसूस किया कि वह ठीक है, जबकि वह दूर जा रहा था.'





रिया ने की थी सीबीआई जांच की मांग


बीते दिनों रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. रिया ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. सुशांत के असमय निधन को एक महीना पूरा हो चुका है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि इंसाफ के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करती हूं इस मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराई जाए. मैं सिर्फ ये जानना चाहती हूं कि आखिर सुशांत ने किस प्रेशर में आकर ये कदम उठाया. रिया चक्रवर्ती. सत्यमेव ज्यते"