सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह 34 साल के थे. कई रिपोर्ट के मुताबिक वह डिप्रेशन की बीमारी से ग्रसित थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाया. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. पुलिस ने 20 जून तक 16 लोगों से पूछताछ की थी. अब सोमवार यानी 22 जून को पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की सबसे करीबी दोस्त रोहिणी अय्यर से पूछताछ की.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रोहिणी अय्यर बांद्रा पुलिस स्टेशन में सोमवार सुबह पहुंची और दोपहर के बाद वहां से निकलीं. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि रोहिणी ने अपने बयान में क्या कहा है. हालांकि कई रिपोर्ट्स का कहना है कि उनसे सुशांत की पर्सनल लाइफ और उनकी दोस्ती के बारे में पूछा गया है.
वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह के एक और करीबी को सवाल-जवाब के लिए समन जारी किया गया है. पुलिस ने इस शख्स पहचान का छुपाकर रखा हुआ है.
यहां देखिए रोहिणी अय्यर का इंस्टाग्राम पोस्ट-
बता दें कि मुंबई पुलिस ने 18 जून को रिया चक्रवर्ती से लगभग 10 घंटे पूछताछ की. रिया ने पूछताछ के दौरान बताया कि यशराज फिल्म्स की फिल्म मेरे डेड की मारूति के शूटिंग के दौरान उनकी पहली बार मिले थे. इसके बाद कई पार्टियों में मुलाकात के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए.
रिया ने दिया मुंबई पुलिस को बयान
रिया ने बताया कि फिर साल 2019 में सुशांत ने माझे प्रपोज किया. सुशांत ने मुझ से कहा ‘मैं indirectly तुमसे नहीं कह सकता इसीलिये सीधे कह रहा हूं. मैं तुम्हें पसंद करता हूं. तुम्हें अपनी गर्लफ़्रेंड बनाना चाहता हूं.’ रिया को भी सुशांत पसंद थे और दोनों के बीच रिश्ता शुरू हुआ. रिया ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2019 में दिल बेचारा फ़िल्म पूरी करने के बाद से सुशांत को डिप्रेशन होने के संकेत मिलने लगे थे.
VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत को पसंद करती थीं कैटरीना कैफ, तारीफ सुनकर ऐसा था एक्टर का रिएक्शन