मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की वजहों को लेकर हो रही बहस और पुलिस जांच के बीच सुशांत के पारिवारिक मित्र निलोत्पल मृणाल ने फिल्म निर्माता संदीप सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है. निलोत्पल ने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को लिखे एक शिकायती पत्र में सुशांत के दोस्त रहे संदीप सिंह द्वारा मीडिया को दिये बयानों में बॉलीवुड को "क्लीनचिट" दिए जाने और "मौत को सामान्य" बताये जाने का आरोप लगाते हुए इसपर गहरी आपत्ति जताई है.


निलोत्पल ने एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में संदीप सिंह के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, "संदीप सिंह बॉलीवुड को क्लीन चिट देनेवाले और मौत को सामान्य बतानेवाले कौन होते हैं? क्या वो किसी को बचाने की कोशिश करने में लगे हैं या फिर बॉलीवुड में उन्हें किसी ने ये सब कहने के लिए कहा है? इस बात की जांच किए जाने की आवश्यकता है."


निलोत्पल का कहना है मुंबई पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है और उसने अभी तक किसी इस मामले में क्लीन चिट नहीं दी है और ऐसे में संदीप सिंह का मौत को सामान्य बताना, कतई सही नहीं है.



निलोत्पल का कहना है कि अगर संदीप सिंह को इस मामले में कुछ भी पता है, तो उन्हें ये तमाम बातें मुंबई पुलिस को बतानी चाहिए, न कि मीडिया में इस तरह की उन्होंने संदीप सिंह के मोबाइल को जब्त कर उन्हें मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करने की भी मांग की ताकि सुशांत की मौत से जुड़े रहस्यों का खुलासा हो सके.


निलोत्पल ने पुलिस को लिखे अपने शिकायती पत्र के मुताबिक, संदीप ने मीडिया को जारी बयानों में कहा था कि सुशांत की मौत के बाद उन्हें कई ताकतवर लोगों ने फोन किया था और ऐसे में इस बात की जांच की जानी चाहिए कि आखिरकार वो पावरफुल लोग कौन थे और क्या वे किसी के दबाव में तो इस तरह के बयान नहीं दे रहे हैं? निलोत्पल ने घरेलू नौकरों और करीबी दोस्तों के फो‌न की भी फॉरेंसिक जांच की मांग की है.



(सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे का साथ संदीप सिंह)

निलोत्पल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि उन्हें और उनके परिवार को मुंबई पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा से और अगर उनके घरवाले पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो आगे चलकर वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग कर सकते हैं.


इस मामले में एबीपी न्यूज़ से संदीप सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की तो, उनकी तरफ से कहा गया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और पुलिस ने इसे लेकर उनसे कोई संपर्क नहीं किया है.


उल्लेखनीय है कि निलोत्पल मृणाल सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह के खास दोस्त हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पटना और हरियाणा से मुंबई आए सुशांत के रिश्तेदारों और बाकी लोगों के बीच समन्वय और उनके लिए तमाम तरह के बंदोबस्त के काम में निलोत्पल ने अहम भूमिका निभाई थी.


ये भी पढ़ें:

बेटी आराध्या के लिए 'कोई अंतरंगता नहीं' नीति अपनाते हैं अभिषेक बच्चन, कहा- कई फिल्में छोड़ीं 

सुशांत पर था बॉलीवुड का प्रेशर, कजिन ने कहा- सच छिपाने और भटकाने वालों को नहीं छोड़ेगी पुलिस