फिल्म 'पानी' को लेकर हुए थे मतभेद, सुशांत सिंह राजपूत ने तोड़ा था यशराज फिल्म्स से अपना कॉन्ट्रैक्ट
बांद्रा पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में अब तक 27 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पुलिस ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से भी पूछताछ की और उन्होंने कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया की सुशांत सिंह फिल्म 'पानी' नहीं बनने से नाराज थे और सबकी सहमति से कॉट्रैक्ट खत्म किया.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बांद्रा पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. एक दिन पहले पुलिस ने यशराज फिल्म्स के दो सीनियर ऑफिसर से कई घंटे पूछताछ की थी. और अब पुलिस ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर से पूछताछ की. शानू शर्मा ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं.
शानू शर्मा ने पुलिस को बयान दिया, 'सुशांत यशराज के साथ अपनी तीसरी फिल्म 'पानी' को लेकर बेहद उत्सुक था. यशराज भी इसे बिग बजट फिल्म बनाना चाहता था. यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर 4-5 करोड़ रुपये खर्च भी किए. लेकिन आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर शेखर कपूर के बीच फिल्म बनाने को लेकर एक राय नहीं थी. दोनों में काफी क्रिएटिव डिफ़्रेन्स बन गए थे. जिसकी वजह से ये फिल्म नहीं बन सकी. इस फिल्म के नहीं बनने से सुशांत दुखी हुए और उन्होंने यशराज फिल्म्स छोड़ने का निर्णय लिया.’
आपसी सहमति से खत्म हुआ कॉन्ट्रैक्ट
जब पुलिस ने शानू शर्मा से पूछा कि कॉन्ट्रैक्ट की तीसरी फिल्म नहीं करने के बाद भी सुशांत को यशराज फिल्म्स से जाने क्यों दिया? इस पर शानू शर्मा ने बताया, 'सुशांत ने हमसे यशराज छोड़ने की गुज़ारिश की. हम (यशराज फिल्म्स) भी इस मुद्दे को ज़्यादा खींचना नहीं चाहते थे. सब की रज़ामंदी के साथ ये कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा था, तो यशराज फिल्म्स ने भी तीसरी फिल्म करने के लिए सुशांत पर ज़ोर नहीं दिया और उसे कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया.'
लेकिन पुलिस शानू शर्मा के इस बयान की और बारीकी से जाँच करना चाहती है जिसके लिए पुलिस शानू शर्मा को वापस पूछताछ के लिए बुला सकती है. और साथ इस डील में शामिल और लोगों के बयान भी दर्ज कराने जा रही है।
यशराज फिल्म्स से नाराज नहीं थे सुशांत
शानू शर्मा से जब पूछा गया कि सुशांत ने रिया से भी यशराज फिल्म्स छोड़ने के लिए कहा था, आखिर ऐसी क्या बात हो गई थी कि सुशांत यशराज फिल्म्स से इतना नाराज़ थे कि वे खुद ही नहीं, दूसरों को भी यशराज फिल्म्स के साथ काम करने से रोक रहे थे. इस पर शानू ने बताया, 'सुशांत यशराज फिल्म्स से नाराज नहीं था. फिल्म नहीं बन सकी, तो सुशांत कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकल गए और यशराज फिल्म्स ने भी उन्हें रोका नहीं. ये सब बिना किसी हंगामे के हुआ था.'
झलक दिखला जा के दौरान पड़ी सुशांत पर नजर
शानू शर्मा ने पुलिस का बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को यशराज फिल्म्स के लिए उन्होंने ही कास्ट किया था. शानू शर्मा ने पुलिस को बताया ‘पवित्र रिश्ता और झलक दिखला जा के बाद सुशांत छोटे पर्दे पर पॉपुलर हो गया था. सुशांत पर यशराज फिल्म्स की नजर 'झलक दिखला जा' रियलिटी शो के दौरान पड़ी. मैंने ही उसे कास्ट किया.’
सुशांत को ऑफर हुई थी औरंगजेब
शानू शुर्मा ने पुलिस को बताया,‘यशराज फिल्म्स सुशांत को फिल्म 'औरंगजेब' के लिए कास्ट करना चाहता था. इस फिल्म में सुशांत को अर्जुन कपूर के भाई का रोल ऑफर किया था. लेकिन सुशांत को उस फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स द्वारा भेजा गया मेल दिखा ही नहीं. जब सुशांत ने वापस यशराज फिल्म्स को संपर्क किया तब वो 'काई पो चे' कर रहा था इसीलिए बाद में यशराज फिल्म्स ने सुशांत को 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए साइन किया. सुशांत की यशराज फिल्म्स के साथ दूसरी फिल्म 'ब्योमेकेश बक्शी' थी. तीसरी थी 150 करोड़ का बजट वाली 'पानी' जो बन ना सकी और सुशांत का यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया.’
वहीं, जब पुलिस ने शानू से पूछा कि क्या यशराज फिल्म्स के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट की वजह से सुशांत के हाथ से बड़ी फिल्में चली गई? जिसकी वजह से सुशांत नाराज था. इसपर शानू का कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, ना ही उन्होंने ये बात कभी सुनी.’
कई बड़े लोगों से होगी पूछताछ
शानू शर्मा यशराज फिल्म्स में बड़े पद पर हैं. शानू ने ही रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर जैसे बड़े स्टार्स को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिया. सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले की जाँच कर रही टीम के प्रमुख डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया ‘हमने अब तक 27 लोगों से पूछताछ की है, मुंबई पुलिस कर रही है हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है.’ पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नामों से पूछताछ होनेवाली है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आया परिवार का बयान, जानकर भावुक हो जाएंगे आप