बॉलीवुड में मौजूद गुटबाजी को लेकर भड़के रणवीर शौरी, महेश भट्ट पर लगाए संगीन आरोप
एक्टर रणवीर शौरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि भट्ट कैंप से मतभेद होने के बाद उनका बॉलीवुड से बहिष्कार कर दिया गया. उनके खिलाफ झूठी खबरें और अफवाह फैलाई गई. सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी ऐसा ही किया गया. वह भी सुशांत सिंह की तरह तनाव से गुजरे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स बॉलीवुड में नेपोटिज्म, मूवी माफिया और गुटबाजी पर अपना पक्ष रख रहे हैं. एक्टर रणवीर शौरी का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत उन्हें याद दिलाता है कि कैसे बॉलीवुड में उनका बहिष्कार कर दिया गया था. अपने करियर में वह भी इस तरह के तनाव से गुजरे हैं.
उन्होंने कहा कि उनका भट्ट परिवार के साथ बड़ा टकराव हुआ था. उन्होंने कहा कि बड़े नामों के लेने से उनके खिलाफ झूठी खबरें चलवाई गईं और अफवाहें उड़ाई गईं. रणवीर शौरी ने सुशांत के सुसाइड मामले में 'विस्तृत जांच' की उम्मीद जताते हुए दावा किया कि वे लोग बड़े चालाक हैं, उन लोगों ने कोई खामी नहीं छोड़ी होगी.
उन्होंने कहा, "भट्ट परिवार से मतभेद होने की वजह से मेरा पतन हो गया और ऐसे ही किसी वजह से सुशांत की मौत हुई. बॉलीवुड से वहिष्कार, झूठ का प्रसार, और मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की खबरों से उन्हें अव्यवस्थित किया गया. यह उनके बदला लेना का तरीका है."
सुशांत को न्याय दिलाने में करेंगे मदद
रवणीर शौरी ने आगे कहा, "अगर ये तथ्य सामने आते हैं, तो मैं पूरी तरह सुशांत सिंह के न्याय दिलाने में साथ दूंगा. इंडस्ट्री में जो लोग नेता बनकर घूम रहे हैं, उन्हें इन परिस्थितियों को देखना होगा, जिसमें सुशांत ने इतना बड़ा कदम उठाया." उन्होंने आगे कहा, "अगर उनके चारों ओर ऐसी प्लानिंग की गई, तो यह सुशांत का अंत करने की भावना थी, इससे जाहिर होता है कि यह केवल एक आत्महत्या नहीं है."
यहां देखिए रणवीर शौरी का ट्वीट-
“The Gang” is essentially a mutually beneficial alliance of a few powerful, corrupt, crafty old men, and a few second generation younger producers who have inherited film empires. Their objective is to have control over the top of the pyramid and have pliable stars. #Bollywood
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) July 27, 2020
रणवीर शौर ने ट्विटर के जरिए बॉलीवुड में चल रहे गैंग पर निशाना साधा. उन्होने लिखा, "गैंग, अनिवार्य रूप से कुछ शक्तिशाली, भ्रष्ट, चालाक बूढ़ों और कुछ दूसरी पीढ़ी के युवा प्रोड्यूसर का परस्पर लाभकारी गठबंधन है, जिन्हें फिल्म साम्राज्य विरासत में मिले हैं. उनका उद्देश्य बॉलीवुड व्यवस्था के शीर्ष पर कंट्रोल करना है."
प्रियंका चोपड़ा के घर आया नन्हा मेहमान, सोफी टर्नर ने दिया बेटी को जन्म