मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में बांद्रा पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से 11 घंटे लंबी पुछताछ की. रिया गुरुवार सुबह 11 बजे पुलिस थाने पहुंची थीं और रात 10 बजे पुलिस थाने से बाहर निकलीं. रिया ने मीडिया में कोई भी बयान नहीं दिया. बीते रविवार को सुशांत सिंह ने अपने मुंबई के घर में खुदकुशी कर ली थी.


मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के बीच रिश्ते, पिछले 1 साल के संबंध, सुशांत की निजी जिंदगी से जुड़ी बातों, सुशांत के फिल्मी कामकाज, सुशांत के फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों से संबंध, रिया और सुशांत के एक साथ घर शिफ्ट करने, रिया और सुशांत के बीच कथित तनाव, शादी की बातों के संबंध में पूछताछ की और बयान दर्ज किया. इस पूछताछ के दौरान सुशांत के कॉल रिकार्ड्स के मुताबिक रिया से कब-कब और किन बातों पर बातचीत हुई इसकी भी पूछताछ हुई. गौरतलब है कि रिया, सुशांत के बेहद करीब थीं और करीबी दोस्तों के मुताबिक नवंबर महीने में दोनों शादी करने वाले थे.


रिया चक्रवर्ती से पुछताछ के अलावा मुंबई पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्रोफेशनल राइवलरी की जांच भी शुरू की है. पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में यशराज फ़िल्म्स (YRF) और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी है और यशराज फ़िल्म्स से जल्द ही पेश करने को कहा गया है.


पुलिस ने आज सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुती मोदी और पी.आर टीम से राधिका निहलानी का बयान भी दर्ज किया है. सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुती मोदी के पुलिस को दिए बयान के मुताबिक वो जुलाई 2019 से 3 फरवरी 2020 तक साथ में थीं और 'छिछोरे' फ़िल्म के प्रमोशन में साथ में थीं. श्रुती मोदी के बयान के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड से हटकर थे.


सुशांत सिंह राजपूत तीन महत्वपूर्ण चीजों पर काम कर रह थे और ये उनका सपना था.
1) वर्चुअल रियालिटी
2) नेशन इंडिया फॉर वर्ल्ड
3) ड्रीम 150


विविड रेंज रियलिस्टिक वर्चुअल के वर्चुअल गेम्स की एक कंपनी बनाने की थी तैयारी. इसके अलावा वो 'नेशन इंडिया फ़ॉर वर्ल्ड' नाम से एक सोशल सर्विस से जुड़ी संस्था बनाने की तैयारी में थे, जो कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर पर्यावरण और समाज के लिए काम करना चाहते थे, हालांकि ये कंपनी रजिस्टर हुई या नहीं इसके बारे में उन्हें पता नहीं. इसके अलावा "जिनियसेस एंड ड्राप आउट" भी सुशांत का एक सोशल प्रोजेक्ट था, जिसमें सोसायटी में फेलियर्स, लेकिन जीनियस लोगों को लेकर एक प्रोग्राम तैयार किया गया था.


सुशांत के घर में एक विशेष गॉगल है, ऐसी जानकरी पुलिस को मिली है. गौरतलब है कि सुशांत को ग्रहों और सितारों को देखना बहुत पसंद था.


ये भी पढ़ें:


भारत-चीन सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोनिया गांधी, शरद पवार भी होंगे शामिल 


शहीदों के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से दो मिनट का मौन रखने का आह्वान