सुशांत सिंह मौत मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर भाई ने उठाए सवाल, कहा- मिटाए जा रहे सबूत
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह का कहना है कि मुंबई पुलिस सही तथ्यों पर जांच नहीं कर रही हैं, इसलिए बिहार के पटना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा की सुशांत सिंह की मौत से जुड़े सबूतों को मिटाया जा रहा है.
सुशांत सिंह राजपुत सुसाइड मामले में उनके पिता केके सिंह मंगलवार को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और उन पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया. अब उनके चचेरे भाई नीरज सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस को जिन तथ्यों और बिंदु पर काम करना था, वह उस पर जांच नहीं कर रही है. ऐसा उनको और सुशांत के परिवार को लगा.
नीरज कुमार सिंह ने कहा,"परिवार की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं, हम चाहते हैं कि उस पर चांज हो. उस पर कार्रवाई हो. क्योंकि सबूत को भी मिटाने का कोशिश हो रहा है. ऐसा लोगों को शक हो रहा है. हल लोग सवाल उठा रहे हैं. पूरे देश में भी यही सवाल उठ रहा है. तो पटना में एफआईआर दर्ज किया गया है. अगर बिहार पुलिस मुंबई गई है, तो हम चाहते हैं कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिसा का सपोर्ट करे और कार्रवाई में मदद करे. इस मामले में बिना देरी के कार्रवाई होनी चाहिए."
सदमें था परिवार
नीरज सिंह ने इतनी देर एफआईआर दर्ज करवाने के एक सवाल पर कहा, "परिवार के लोग सदमे में थे. इतनी बड़ी घटना घटी है. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था. जिसके परिवार में इतनी बड़ी घटना घट जाए, तो वह एफआईआर या अन्य चीजों में कैसे जा सकता है. यह अलग तरह की एफआईआर है. शुरू से ही सुशांत के साथ जो कुछ भी हुआ है, उन सारी चीजों को समझकर के सामने लाने का कोशिश किया गया है. जो भी आरोप लगाए गए हैं, इसमें धीरे-धीरे पता चला है कि इसमें रिया चक्रवर्ती का ही हाथ है. इन तमाम चीजों को देखते हुए एफआईआर दर्ज करवाया गया है."
अकाउंट डिटेल की हो जांच
सुशांत के भाई ने आगे कहा," इस आधार पर मुंबई पुलिस इसकी जांच करें. अगर इसमें कुछ आता है, तो कार्रवाई करे. कार्रवाई होनी चाहिए. अगर रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगे हैं, तो उसको गिरफ्तार करना चाहिए. सुशांत के बैंक अकाउंट का डिटेल निकाला जाए. इससे सारा कुछ साफ हो जाएगा. कितना पैसा कैसे ट्रांसफर किया गया. किस परिस्थिति में ट्रांसफर कराया, ये तो समझ में आ जाएगा."
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में दर्ज FIR पर सामने आया SP सिटी पटना का बयान, कहा- जारी है जांच