सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने जारी किया बयान, कहा- उनके जीवन और काम को सेलिब्रेट करें
कल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब उनकी टीम ने बयान जारी करके फैंस से उनके काम और जीवन को सेलिब्रेट करने के लिए कहा है और साथ ही मीडिया से भी प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया और उनके फैंस से उनकी लाइफ और वर्क को सेलिब्रेट करने के लिए कहा है और मीडिया से उनके परिवार के लिए प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है. सुशांत सिंह राजपूत रविवार को बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के आधार उनकी टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा, 'यह कहते हुए दुख हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे. हम उनके फैंस से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने विचारों में रखिए और उनके लाइफ और काम को सेलिब्रेट कीजिए. हम मीडिया से भी प्रार्थना करते है कि इस दुख की घड़ी में प्राइवेसी को बनाए रखने में हमारी मदद करें.'
मुंबई पुलिस ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने की मौत आत्महत्या की वजह से हुई है और वह इसकी जांच कर रहे हैं. उनके पास को सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, परिवार ने सुशांत सिंह के फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों की गुज़ारिश और कोरोना वायरस महामारी के चलते अब फैसला लिया है कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि उनके शरीर को पटना लाया जाएगा.
यहां देखिए एकता कपूर का ट्वीट
Not fair Sushi! One week everything changed! Not fair my baby! pic.twitter.com/aEnWaOlrXR
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) June 14, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले लोग हैरान है और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सुशांत सिंह राजपूत को सीरियल पवित्र रिश्ता और किस देश में है मेरा दिल में रोल देने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक इंस्टाग्राम कंन्वर्सेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा,'नोट फेयर सुशांत, एक हफ्ते में सबकुछ बदल जाता! यह अच्छा नहीं किया.'