'काश तुम यहां होते’, सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती हुई इमोशनल
SR Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की आज तीसरी डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत एक्टर को याद करते हुए एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की है.
!['काश तुम यहां होते’, सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती हुई इमोशनल Sushant Singh Rajput third death anniversary Rhea Chakraborty became emotional Shared throw back video with actor 'काश तुम यहां होते’, सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती हुई इमोशनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/44b40f18f45a1f2818758957fd436b3b1686726414126209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rhea Chakraborty On SSR Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की आज तीसरी डेश एनिवर्सरी है. एक्टर 14 जून 2020 को मुंबई में अपने घर पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले थे. वदिवंगत एक्टर उस दौरान रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे थे. वहीं सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर रिया ने अपने इंस्टा पर एक्टर के साथ अपनी एक अनसीन वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है.
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ अपना वीडियो किया शेयर
रिया चक्रवर्ती ने SSR के साथ अपना एक प्यारा थ्रोबैक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयक किया है. क्लिप में रिया और सुशांत एक दूसरे के साथ प्यार पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं. रिया और सुशांत एक बड़े सी चट्टान पर बैठे हुए हैं और रिया ने एक्टर को प्यार से पकड़ा हुआ है. दोनों किसी अनजान जगह पर रोमांटिक वेकेशन को एंजॉय कर रहे थे. रिया ने इस वीडियो में पिंक फ़्लॉइड का आइकॉनिक गाना 'विश यू वेयर हियर' भी एड किया है.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह मौत से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार हुई थीं रिया
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को सबअर्बन बांद्रा में अपने फ्लैट में फांसी के फंटे से लटके हुए मेलि थे. सुशांत सिंह मौत मामले में मुंबई पुलिस से शुरू करके, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जांच की थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कई एंगल निकले थे. वहीं रिया को एनसीबी ने सितंबर 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था. मुंबई की भायखला जेल में एक महीना बिताने के बाद, उन्हें अक्टूबर 2020 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
रिया चक्रवर्ती ने एमटीवी रोडीज़ सीज़न 19 से किया है कमबैक
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एमटीवी रोडीज़ सीज़न 19 के साथ कमबैक किया है. शो में रिया गैंग लीडर्स में से एक हैं. रिया के अलावा, नए सीज़न में तीन और जज प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और सोनू सूद भी हैं
ये भी पढ़ें: -Adipurush Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)