Films Release After Star Death: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कई सितारों ने काफी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इनमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), दिव्या भारती (Divya Bharti) और मधुबाला (Madhubala) जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. इन सितारो की फिल्में इनके मरने के बाद फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुईं. इसके साथ कुछ और भी ऐसे दिग्गज सितारे हैं, जिनकी अंतिम फिल्म को उनके दुनिया से विदा हो जाने के बाद रिलीज की गई. आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
मधुबाला
मधुबाला का शुमार बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत फिल्म अभिनेत्रियों में किया जाता है. वो बहुत ही कम आयु में साल 1971 में इस संसार को छोड़कर चली गईं. उनके निधन की मुख्य वजह उनकी दिल की बिमारी थी. मधुबाला की आखिरी फिल्म ज्वाला उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी.
राजेश खन्ना
हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना ने कामयाबी के कई रिकार्ड्स बनाए. उनके नाम लगातार 15 से ज्यादा हिट फिल्मों का रिकॉर्ड दर्ज है. बता दें कि उन्हें आखिरी बार 18 जुलाई 2014 को फिल्म रियासत में देखा गया था, लेकिन फिल्म रियासत राजेश खन्ना के मरने के दो साल बाद रिलीज की गई थी. 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
सुशांत सिंह राजपूत
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुशांत की आखिरी फिल्म उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी. इस फिल्म को फैंस ने काफी प्यार दिया था.
दिव्या भारती
नब्बे के दशक के शुरुआती दौर में दिव्या भारती बहुत बड़ी स्टार बन चुकी थीं, लेकिन 1993 में दिव्या की अचानक हुई मौत ने फिल्म जगत को हिलाकर रख दिया था. दिव्या की भी आखिरी फिल्म रंग उनकी मृत्यु के बाद रिलीज हुई जो कि बहुत बड़ी हिट रही.
शम्मी कपूर
बॉलीवुड में शम्मी कपूर बहुत बड़े स्टार रह चुके हैं. अपने चार्मिंग लुक के लिये जाने जाने वाले इस कलाकार की अंतिम फिल्म रॉकस्टार थी. ये फिल्म शम्मी कपूर के मरने के बाद फिल्मी पर्दे रिलीज़ की गई थी.
लड़कियों को मां की नकली कब्र पर ले जाकर क्यों रोने लगते थे Sanjay Dutt? सच्चाई जान दंग रह जाएंगे