सुशांत सिंह राजपूत के बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो के जरिए अपने दिवंगत भाई को दिल से श्रद्धांजलि दी है. इस वीडियो में सुशातं की पर्सनल लाइफ से जुड़ी यादगार क्लिप्स हैं. इस वीडियो को कई क्लिप कैंडिड पलों से संजोया गया है. इसमें दिखाया गया है कि फिल्मों के अलावा सुशांत सिंह का रियल लाइफस्टाइल कैसा था. खाली रहने पर वह क्या करते थे. इस वीडियो में फिल्म अमेरिकन पाई का डॉन मेक्लीन का सॉन्ग 'स्ट्रे स्ट्रे, नाइट' बैकग्राउंड में बज रहा है.
श्वेता ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,"हमेशा के लिए मेरा स्टार. यह दर्द इतना कीमती है कि आप इसके लिए दुनिया का व्यापार नहीं कर सकते. यह घाव इतना गहरा, इतना गंभीर कि आप कभी उसे साझा नहीं कर सकते." वीडियो की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के एक कोट से होती है. जो कुछ इस तरहा है, "कहीं-कहीं न्यूरॉन्स और नैरेटिव्स के बीच मैं पैदा हुआ, जीया (सपना देखा) और मर गया."
यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो-
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत एक कमरें में और उसके बाद छत पर गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. वह स्कैच बनाते हुए, कैलिग्राफी करते हुए, डॉग के साथ खते हुए, अपनी बालकनी से तारों को देखते हुए और एक ट्यूशन क्लास में पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वह राइफिल (संभवतः सोनचिरैया की तैयारी के दौरान) से निशाना भी लगाते हुए दिखा और क्रिकेट बैट (संभवतः फिल्म एमएस धोनीः द अटोल्ड स्टोरी की तैयारी के दौरान) को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
गोविंदा और करिश्मा के गाने पर डांस
वीडियो में वह पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को रिप्लाई करते हुए दिखाई दे रही है. वह एक छोटे विमान की पायलट सीट पर भी बैठे हुए नजर आते हैं. वीडियो में वह अपने टेलिस्कोप के जरिए रात को तारे देखते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के आखिरी में सुशांत की फनी क्लिप नजर आती है, जिसमें वह गोविंदा और करिश्मा कपूर के सॉन्ग 'सोना कितना सोना है' देख रहे है और खड़े होकर अपने डॉग के साथ डांस कर रहे हैं.
ट्रोलर्स की परवाह किए बिना अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये वीडियो, यहां देखें