सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. अब उनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो साल 2016 का है, जिसमें वह दुनिया के सबसे बड़े झूठ और अपनी सक्सेस-ड्रीम के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत में वह कह रहे हैं कि वे एक इन्ट्रोवर्ट पर्सन हैं, और ऐसा इसलिए था कि उन्हें एक बच्चे की तरह प्यार मिला है.


सुशांत सिंह राजपूत ने वीडियो में कहा, 'मुझे माफ करना अगर मैं गलती करता हूं, मुझे माफ करना अगर मुझे इसी वक्त पैनिक अटैक आता है.' ये बाते उन्होंने 2016 में आईआईटी बॉम्बे में इकट्ठा हुई भीड़ को कहा. अभिनेता ने कहा कि उन्हें सफलता के बारे में सबसे बड़ा झूठ कहा गया था, कि पैसों के साथ-साथ पहचान मिलना खुशियों के बराबर है और खुशियां सफलता के बराबर है.


यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो-

सुशांत ने कहा, 'मैं मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं, और जब मैं बढ़ रहा था, मेरी लाइफ में पैसा बहुत मायने रखता था. मेरे परिवार ने मुझसे कहा कि मुझे इंजीनियर बनना है. जब मैं इंजीनियर बना जाऊंगा, मैं सिविल सर्विस एग्जाम देने की कोशिश कर सकता हूं और वह सभी तरह की खुशियों के लिए दरवाजे खोल देगा. फाइनली, मैंने नारा दिया और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया.'


सुशांत सिंह राजपूत ने कहा दाखिले के बाद उन्हें खुशी नहीं मिली और उनकी डिग्री मिलने से दो सेमेस्टर पहले मूवी स्टार बनने के सपने देखते हुए, उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया. उन्होंने कहा, 'मैं एक्टर बना क्योंकि मुझे प्रोब्लम था. मैं घर में इतने लाड-प्यार से पला बढ़ा था कि मुझे समझ नहीं आता था कि मैं बाहर के लोगों से कैसे बात करूं.' वह बोले कि उन्होंने बैकग्राउंड सिंगर काम करना शुरू किया और दो साल बाद प्राइम टाइम टीवी शो मिला. शो के सक्सेस होने के बाद उन्होंने घर खरीदा और एक कार खरीदा.


अक्षय कुमार ने की पैसों की तंगी से गुजर रही इस एक्ट्रेस की मदद, रेणुका शहाणे ने किया शुक्रिया अदा