सुशांत सिंह राजपूत के पिता के रिया चक्रवर्ती पर दर्ज कराई गए एफआईआर के बाद मामले ने एक अलग दिशा पकड़ ली है. केके सिंह ने करीब पांच पन्नों की अर्जी देते हुए मामला दर्ज करवाया है. इस अर्जी में उन्होंने रिया और उनके परिवार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि मौत के दो दिन पहले तक सुशांत की बहन उनके संपर्क में थी.
उन्होंने बताया, ''8 और 9 जून की दरमियानी रात को सुशांत सिंह की अस्थाई सेकैटरी दिशा ने आत्महत्या कर ली थी, दिशा को रिया ने ही अस्थाई रूप से नियुक्त किया था. जिसके बाद मीडिया मे ंखबरें चलने लगीं और मेरे बेटे को घबराहट होने लगी. इसके बाद मेरे बेटे ने रिया से संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन रिया ने मेरे बेटे का फोन नंबर ब्लॉक कर रखा था. इसलिए बात नहीं हो पाई.''
उन्होंने आगे बताया, ''मेरा बेटा अंदर ही अंदर डर रहा था कि कहीं रिया इस आत्महत्या में उसे न फंसा दे. इसके बाद मेरी बेटी सुशांत के पास गई और तीन-चार दिन उसके साथ रही. क्योंकि मेरी बेटी के बच्चे छोटे हैं उसे वापस अपने घर जाना पड़ा. इसके दो दिन बाद ही सुशांत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली.''
बड़ी बहन से भी की थी चैट पर बात
सुशांत खुदकुशी से कुछ दिन पहले तक अपनी बहनों से लगातार संपर्क में थे. सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने मौत से चार दिन पहले हुई सुशांत सिंह के साथ उनकी चैट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस चैट में श्वेता कीर्ति को अपने पास बुलाती दिख रही हैं और सुशांत भी कहते दिख रहे हैं कि उनका बहुत मन करता है उनसे मिलने का.
सुशांत की बहन ने उन्हें 9 जून को मैसेज किया, कैसे है मेरा बाबू, लव यू, मेरे पास आना है बेबी यहां पे ? रानी दी और आप आ जाओ यहां.'' वहीं 10 जून को सुशांत ने करीब सुब 4 बजकर 45 मिनट पर इसका जवाब देते हुए लिखा, ''बहुत मन करता है दी.'' इसके जवाब में श्वेता ने एक मैसेज में कहा कि वो वहां उनके पास चले जाएं.