मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 34 साल की उम्र में उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सात साल के फिल्मी करियर में उन्होंने बड़ा नाम कमाने में कामयाबी हासिल कर ली थी. इस दौरान उन्होंने आमिर खान, अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़ा, ऋषि कपूर, दिशा पाटनी, अनुपम कपूर, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी समेत कई बड़े बॉलीवुड दिग्गजों के साथ काम किया.


फिल्म PK में आमिर खान के साथ आए थे नजर
साल 2014 में आई फिल्म 'पीके' में सुशांत सिंह राजपूत ने आमिर खान, अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी, संजय दत्त जैसे कलाकारों के साथ काम किया. इस फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन एक पाकिस्तानी लड़के की भूमिका को उन्होंने बखूबी निभाया था.


साल 2018 में सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' में उन्होंने एक पिट्ठू की भूमिका निभाई. उनकी इस भूमिका की काफी चर्चा हुई थी. साल 2019 में आई फिल्म 'छिछोरे' में सुशांत, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ लीड भूमिका में नजर आए थे. 'छिछोरे' पांच दोस्तों की कहानी पर बेस्ड थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा उन्होंने एम एस धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में भारतीय क्रिकेट की पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था. ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी, जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था.


सात साल के फिल्मी करियर में सुशांत सिंह राजपूत ने कुल 11 फिल्मों में काम किया. उनकी 12वीं फिल्म 'दिल बेचारे' का प्रोडक्शन फिलहाल चल ही रहा था. इन बड़े दिग्गजों के अलावा उन्होंने चेतन भगत, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, भूमिका चावला, राजेश शर्मा, नीतीश भारद्वाज, ताहिर भसीन, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी जैसे सपोर्टिंग एक्टर के साथ भी काम किया है.


बिहार के बड़हरा कोठी के रहने वाले थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से पूर्णिया के बड़हरा कोठी के मल्डीहा के रहने वाले थे. पिछली बार जब वह अपने गांव आए थे, तो उन्होंने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. कुछ महीने पहले ही वे अपने ननिहाल खगड़िया भी आए थे और एक मंदिर में उनका मुंडन कार्यक्रम हुआ था.


सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी. अंकिता लोखंडे के साथ शानदार केमिस्ट्री की वजह से उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. टीवी से अपना करियर शुरू करके फिल्म तक का रुख किया और जिस तरह से टीवी जगत में उन्हें प्यार मिला, वैसे ही फिल्म जगत में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था.


ये भी पढ़ें- 


सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- उनके निधन से स्तब्ध हूं 


सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुन एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे हैरान, बस ये शब्द कह पाईं