'अपोलो-11' वह अंतरिक्षयान था, जो पहले दो इंसानों को लेकर चांद पर गया था. वे अमेरिकी नागरिक थे.
सुशांत ने इस ट्विटर पर लिखा है, "मैं हमेशा इस बात पर आश्चर्यचकित होता था कि (नील) आर्म्सट्रांग, बज (एल्ड्रिन) और माइकल (कोलिन्स) को चांद पर नौ दिनों तक कैसा महसूस हुआ होगा. अब मुझे पता चला..."
पिछली बार भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंद धौनी की बायोपिक 'एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आए सुशांत को संजय पूरन सिंह चौहान निर्देशित 'चंदा मामा दूर के' में एक अंतरिक्षयात्री की भूमिका में देखा जाएगा.
इस फिल्म के बारे में अन्य जानकारियां अभी साझा नहीं की गई हैं.