सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनकी मौत के बाद ये कहा था कि उनकी आखिरी बार जब उनसे बात हुई थी तो उन्होंने उनकी शादी को लेकर बात की थी. अब जब उनके पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. के के सिंह ने सुशांत की मौत के बाद दिए एक बयान में कहा था कि वो रिया चक्रवर्ती को निजी तौर पर नहीं जानते थे. बस वो इतना जानते थे कि वो किसी बंगाली लड़की के साथ हैं.


मौत के बाद खबरें सामने आईं थी कि नवंबर तक सुशांत शादी कर सकते थे. ऐसे में क्या रिया चक्रवर्ती ही वही लड़की हैं जिससे सुशांत शादी करने वाली थे. अब सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने एबीपी न्यूज को बताया कि मौत से पहले उनकी शादी की बात चल रही थी. हालांकि रिया चक्रवर्ती से ही शादी होगी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया था. साथ ही नीरज ने बताया कि उनके परिवार जानता था कि रिया सुशांत को उनके परिवार से दूर कर रही हैं. लेकिन उनका मामना था कि ये सभी केवल आपसी मतभेद हैं. हालांकि परिवार को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये मामला इतना गंभीर रूप ले लेगा.


रिया के परिवार पर भी संगीन आरोप

सुशांत के पिता द्वारा 25 जुलाई को राजीव नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती के अलावे इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. सुशांत के पिता ने अपनी अर्जी में कहा, "इस षडयंत्र में रिया और उसके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती ने मेरे बेटे से काफी नजदीकियां बढ़ा ली और सभी मेरे बेटे के हर मामले में हस्तक्षेप करने लगे. उसके उपरांत मेरा बेटा जहां रह रहा था वह घर जाकर छुड़वा दिया गया कि इस घर में भूत-प्रेत है."