सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह की दूसरी शादी के आरोप को लेकर सुशांत सिंह के चाचा प्रोफेसर देव किशोर सिंह ने ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि ये बात तो गलत है, उनकी एक ही शादी हुई थी, उनकी दूसरी शादी तो नहीं हुई है.
उन्होंने बताया, ''हमारे सबसे बड़े भाई रामकिशोर सिंह जो नीरज कुमार बबलू विधायक के पिताजी हैं उनकी दो शादी हुई है,और सुशांत के पिता की शादी एक ही हुई है. ये सब जांच को प्रभावित करने के लिये गलत ढंग से आरोप लगाया जा रहा है ,जो बेबुनियाद है.''
वहीं सुशांत के चचरे भाई विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ये बिल्कुल भ्रामक बयान है,इस बयान का कोई सिर पैर नहीं है. बातों को उलझाने के लिए इस तरह का बयान दिया जा रहा है. इस बात में कहीं कोई दम नहीं है.
वहीं, रिया चक्रवर्ती से अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर को लेकर उन्होंने कहा, ''जो भी आरोप हम लोगों के समझ में आया था जितनी भी जानकारी मिली थी हमने एफआईआर दर्ज करवाया, और उसपे हमारा कहना है कि सीबीआई जांच करे या जो भी एजेंसी जांच कर रही है वो करे. ईडी अपनी जांच कर रही है, जांच में सबकुछ सामने आ जायेगा. ईडी ने अपना काम शुरू कर दिया है और हम लोगों को भरोसा है जांच में सब कुछ बाहर निकलकर आएगी ,और जो दोषी होगा वह जेल जाएगा.''
संजय राउत ने लगाता था आरोप
इस मामले में अब शिवसेना के संजय राउत ने कई अहम सवाल उठाए हैं. संजय राउत का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता केके सिंह के बीच के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे. संजय राउत ने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में ये दावा किया है. उनका दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने पिता केके सिंह की दूसरी शादी से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, 'सुशांत सिंह कितनी बार अपने पिता से मिलने के लिए पटना गए थे?'