एक्सप्लोरर
Advertisement
PIC: सुशांत सिंह के पिता के साथ घुल-मिल रहा है उनका पेट डॉग फज, सामने आई बेहद खास तस्वीर
सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके डॉग की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आईं थी जिनमें वो रोता नजर आ रहा था. अब सुशांत की मौत के बाद उनके पिता के के सिंह फज को अपने साथ पटना ले गए.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और लेकिन उनके फैंस और उनका परिवार अभी तक इस गम से उभर नहीं पाया है. लेकिन लगता है कि अब उनका पेट डॉग फज धीरे-धीरे उनके परिवार के साथ घुलता मिलता नजर आ रहा है. सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके डॉग की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आईं थी जिनमें वो रोता नजर आ रहा था.
अब सुशांत की मौत के बाद उनके पिता के के सिंह फज को अपने साथ पटना ले गए. हाल ही में उनकी बहन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके पिता फज के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, डैड विद फज.
सुशांत सिंह की खुदकुशी के बाद बिग बॉस स्टार मनवीर गुजर ने उनके डॉग की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें फज बेहद उदास बैठा नजर आ रहा था. ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, भाई सुशांत कोई और न सही ये तो आज भी तेरी कदर करता है.''View this post on Instagram
बता दें कि सुशांत सिंह को अपने कुत्ते फज से बहुत प्यार था और अक्सर उसके साथ मस्ती करते नजर आते थे. फज के साथ उनकी कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत की मौत के बाद से उसने खाना पीना काफी कम कर दिया था. लेकिन हालिया तस्वीर को देखकर लगता है कि अब फज भी धीरे-धीरे इस गम से उभरने की कोशिश कर रहा है.Bro 💔 #SushanthSinghRajput koi aur naaa sahi ye to teri Value aaj bhi janta hai! 😔 pic.twitter.com/gW2vcCSh2T
— मनवीर महाराज सिंह (@imanveergurjar) June 17, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement