सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और लेकिन उनके फैंस और उनका परिवार अभी तक इस गम से उभर नहीं पाया है. लेकिन लगता है कि अब उनका पेट डॉग फज धीरे-धीरे उनके परिवार के साथ घुलता मिलता नजर आ रहा है. सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके डॉग की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आईं थी जिनमें वो रोता नजर आ रहा था.
अब सुशांत की मौत के बाद उनके पिता के के सिंह फज को अपने साथ पटना ले गए. हाल ही में उनकी बहन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके पिता फज के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, डैड विद फज.
सुशांत सिंह की खुदकुशी के बाद बिग बॉस स्टार मनवीर गुजर ने उनके डॉग की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें फज बेहद उदास बैठा नजर आ रहा था. ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, भाई सुशांत कोई और न सही ये तो आज भी तेरी कदर करता है.''
बता दें कि सुशांत सिंह को अपने कुत्ते फज से बहुत प्यार था और अक्सर उसके साथ मस्ती करते नजर आते थे. फज के साथ उनकी कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत की मौत के बाद से उसने खाना पीना काफी कम कर दिया था. लेकिन हालिया तस्वीर को देखकर लगता है कि अब फज भी धीरे-धीरे इस गम से उभरने की कोशिश कर रहा है.