नई दिल्लीः फिल्म 'दिल बेचेरा' के अभिनेता सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य लोगों के खिलाफ पटना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. जिसके बाद से ही मामले को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में कई छिपी हुई सच्चाई सामने आ रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली फ्रेंड नीलोत्पल ने एक प्रमुख समाचार चैनल के साथ अपने एक नवीनतम साक्षात्कार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बारे में जानकारी दी है.
सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली फ्रेंड नीलोत्पल का कहना है कि ''मैं उन बिंदुओं पर बात करूंगा जो एफआईआर में हैं.' उन्होंने सवाल किया कि रिया चक्रवर्ती को राजपूत से शादी किए बिना और परिवार की अनुमति के बिना कैसे एक डॉक्टर के पास ले गईं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्या उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने से पहले उनके परिवार से कोई एनओसी मिली है.
नीलोत्पल ने कहा कि 'मैं आपको दो चीज बोलता हूं. सब क्लीयर हो जाएगा. आप उसका ITR देख लें. जबसे वह मुंबई में है और वह कैसे खुद को मेंटेन रखती है. उन्होंने कितनी हिट फिल्में दी हैं? उसने कितना कमाया है? जो एफआईआर में लिखा है मैं उसकी बात करूंगा. मैं अतिरिक्त कुछ नहीं बोलूंगा.' उनका कहना है कि 'जब आपने शादी भी नहीं की थी तो डॉक्टर के पास कैसे गए थे? आप किस हक से लेकर गए? आपने परिवार की ओर से साइन कैसे किया. क्या परिवार ने आपको कोई एनओसी दी है?
इसके साथ ही उनका आरोप है कि रिया ने सुशांत को अपनी मर्जी से दवाई खिलाई थी. उनका कहना है कि रिया ने सुशांत को अस्पताल ले जाने के दौरान एक बार भी परिवार से बात नहीं करने दिया. उन्होंने घरवालों का नंबर ब्लॉक करवा दिया. इसके साथ ही उन्होंने रिया से सवाल किया है कि जब सुशांत अच्छा फील नहीं कर रहा था तब उन्होंने उनके पिता से बात क्यों नहीं करवाई. इसके साथ ही नीलोत्पल ने रिया चक्रवर्ती के आयकर रिटर्न का विश्लेषण करने और नार्को टेस्ट के लिए आग्रह करने की भी मांग की है.
बता दें कि बिहार पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में सुशांत के बैंक खाते से निकाले गए रुपयों के मामले की जांच भी करेगी. इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि मुंबई पहुंची बिहार की पुलिस टीम राजपूत के बैंक खाते से निकाली गई मोटी रकम की भी जांच करेगी तथा इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करेगी.
इसे भी देखेंः
Avrodh: The Siege Within Review- उरी हमले के बदले की बची हुई कहानी
इरफान को याद कर एक बार फिर छलका उनकी पत्नी का दर्द, कहा- और कितने रास्ते मुझे अकेले चलना पड़ेगा