मुम्बई यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र आशीष राय खुद को सुशांत सिंह राजपूत का एक बड़ा फैन बताते हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए आशीष राय ने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार ट्रिब्यूट देने का सबसे अच्छा जरिया यही होगा कि उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को पहले बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाए. यही उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी."
उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघर हमेशा के लिए बंद रहेंगे. सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार करते हुए 'दिल बेचारा' सिनेमाघरों में ही रिलीज किये जाने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. खु्द सुशांत सिंह राजपूत की भी यही भावना रही होगी. बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया में भी लोग इस तरह की बात कर रहे हैं. कम से जनभावना का तो ख्याल रखा जाना चाहिए."
आशीष राय ने इस मसले पर संगीतकार ए. आर. रहमान द्वारा 16 जून को पोस्ट किये के एक ट्वीट का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने फैन्स के हवाले से कहा था कि 'दिल बेचारा' को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए. आशीष कहते हैं, "खुद ए. आर. रहमान एक संगीतकार के तौर पर इस फिल्म से जुड़े हैं, ऐसे में उनकी बात का भी सम्मान किया जाना चाहिए."
जब एबीपी न्यूज़ ने आशीष राय को याद दिलाया कि इस तरह के मामलों में दखल देना राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र से बाहर आता है, तो आशीष ने कहा कि उन्होंने सुशांत को आखिरी बार दिये जानेवाले सम्मान और उनकी आखिरी फिल्म को लेकर फैन्स की भावनाओं के मद्देनजर इस तरह का खत आयोग को लिखा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग इस मसले पर कोई कदम जरूर उठाएगा और फिल्म पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने कि बजाय सिनेमाघरों में रिलीज हो पाएगी.
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी स्टारर और मुकेश छाबड़ निर्देशित फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. सोमवार को रिलीज किये गये इस फिल्म के ट्रेलर को एक दिन के अंदर अब तक ढाई करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.