सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने बेटे की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद चुप्पी तोड़ी है. के के सिंह ने अब एक्ट्रेस और सुशांत सिंह की करीबी रही रिया चक्रवर्ती पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. इस दौरान केके सिंह ने जहां सुशांत से जुड़े कई खुलासे किए हैं वहीं कई सवाल भी पूछे हैं. केके सिंह ने 25 जुलाई को बिहार के राजीवनगर थाना में जो एफआईआर दर्ज करवाई है उसमें उन्होंने रिया सहित उनके पूरे परिवार पर आरोप लगाया है.


बिहार में दर्ज एफआईआर संख्या 241/20 मामले में रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों को के खिलाफ आईपीसी की धारा 340, 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. एफआईआर में सुशांत सिंह के पिता ने ये 7 अहम सवाल उठाए हैं.





सुशांत के पिता ने पूछे ये 7 सवाल


1. 2019 से पहले तक सुशांत बिल्कुल ठीक था तो उसे अचानक दिमागी रूप से परेशानी कैसे हो गयी?


2. अगर ऐसा था और उसका इलाज चल रहा था तो हमसे किसी भी तरह की अनुमति क्यूं नहीं ली गई?


3. जिन-जिन डॉक्टरों ने मेरे बेटे का इलाज किया और उसको कौन सी दवाई दी इसकी जांच होनी चाहिए.


4. जब रिया को पता था कि सुशांत बीमार है, तो उसे अकेले छोड़ना, इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना, उससे हर तरह के संपर्क तोड़ लेना उसने ऐसा क्यों किया? इसकी जांच होनी चाहिए.


5. रिया के आने के बाद सुशांत की फिल्में आनी कम क्यूं हो गई इसकी जांच होनी चाहिए.


6. मेरे बेटे एक बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये का ट्रांसफर ऐसे एकाउंट पर हुआ है जिससे उसका कोई लेना देना नहीं था. ऐसे में उसके सभी बैंक खातों की जांच की जाए.


7. रिया क्यूं सुशांत की जरूरी कागजात, क्रेडिट कार्ड, जेवर, कैश लैपटॉप सहित अन्य सामान लेकर गई इसका जांच होना चाहिए.