सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'सोन चिड़िया' इसी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की ही ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन फिल्म को लेकर एक बेहद अजब विवाद सामने आया है जिससे खुद फिल्म की टीम हैरान है.

इसी को लेकर फिल्म के लीड हीरो सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट किया है और फैंस से एक खास रिक्वेस्ट की है. सुशांत सिंह ने एक नोट शेयर करते हुए लिखते हुए कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म को किसी भी अन्य भाषा में डब नहीं किया है. कई दर्शक सोशल मीडिया पर लगातार ये कंप्लेंट कर रहे हैं कि उन्होंने डब किया हुआ वर्जन देखा है. साथ ही सुशांत ने फैंस से कहा है कि जो भी लोग फिल्म देखने जा रहे हैं और उन्हें भी यदि इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वो सिनेमा हॉल का नाम साझा करें.




सुशांत ने लिखा कि ये एक बेहद गंभीर समस्या है और वो अपने फैंस से इस मामले में सहयोग चाहते हैं. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स की बात करें तो फिल्म कोई  खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.20 करोड़ की ही ओपनिंग मिली थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन मामूली बढ़त दर्ज करते हुए 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने दो दिनों में 2.70 करोड़ की कमाई की है.



आपको बता दें कि फिल्म 'सोन चिड़िया' चंबल घाटी के बीहड़ों के डाकुओं पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह के साथ मनोज वाजपेयी , रणवीर शौरी, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर जैसे कई मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है.