एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विवादों में घिरी सुशांत की 'सोनचिड़िया', चंबल के लोगों ने लगाया छवि खराब करने का आरोप
सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी की फिल्म "सोनचिड़िया" विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर जारी किए गए कुछ वीडियो से चंबल के लोग खासा नाराज हैं और फिल्म की टीम पर चंबल को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी की फिल्म "सोनचिड़िया" विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर जारी किए गए कुछ वीडियो से चंबल के लोग खासा नाराज हैं और फिल्म की टीम पर चंबल को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं.
दरअसल, फिल्म के प्रचार के सिलसिले में फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में कुछ वीडियो रिलीज किये थे जिसमें चंबल की बुरी तस्वीर देश के सामने पेश करने की कोशिश की गई है. इन वीडियोज में चंबल शहर को डाकुओं और बंदूकों का शहर बताया गया है और चंबल के निवासी इस बात से खासा नाराज हो गए हैं.
फिल्म के प्रचार प्रसार एवं स्क्रिप्ट में चम्बल टूरिज्म शब्द का इस्तेमाल डकैती, चोरी, अपहरण, बंदूक, हत्या आदि चीजों के तहत प्रदर्शित किया गया है. इस फिल्म के कारण चंबल संभाग की नकारात्मक छवि प्रस्तुत की जा रही है जिससे इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को देश से बाहर एवं देश में व्यापार, शिक्षा, नौकरी करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है. फिल्मों के कारण यहां के लोगो को हेय दृष्टि से देखा जाता है और चंबल क्षेत्र के पर्यटन को बड़ा नुकसान होता है. फ़िल्म के इस तरह के प्रचार से नाराज़, चंबल के स्थानीय लोगों ने फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है.
आप देखें ये वीडियो
Packages toh bade फंटास्टिक hai! Zara #AakeTohDikhao @bhumipednekar @BajpayeeManoj @RanvirShorey @ranaashutosh10 #AbhishekChaubey @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany @RSVPMovies #Sonchiriya pic.twitter.com/TjE5J6zGZS
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) February 13, 2019
बता दें कि फिल्म सोनचिड़िया में 1970 के दशक में स्थापित कहानी देखने मिलेगी जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नज़र आएगा. इतना ही नहीं, यहाँ सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आएंगे. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी , आशोतोष राणा और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलरJamke खातिरदारी hogi! #AakeTohDikhao @bhumipednekar @BajpayeeManoj @RanvirShorey @ranaashutosh10 #AbhishekChaubey @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany @RSVPMovies #Sonchiriya pic.twitter.com/RRg62RGAMN
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) February 12, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement