दरअसल, फिल्म के प्रचार के सिलसिले में फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में कुछ वीडियो रिलीज किये थे जिसमें चंबल की बुरी तस्वीर देश के सामने पेश करने की कोशिश की गई है. इन वीडियोज में चंबल शहर को डाकुओं और बंदूकों का शहर बताया गया है और चंबल के निवासी इस बात से खासा नाराज हो गए हैं.
फिल्म के प्रचार प्रसार एवं स्क्रिप्ट में चम्बल टूरिज्म शब्द का इस्तेमाल डकैती, चोरी, अपहरण, बंदूक, हत्या आदि चीजों के तहत प्रदर्शित किया गया है. इस फिल्म के कारण चंबल संभाग की नकारात्मक छवि प्रस्तुत की जा रही है जिससे इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को देश से बाहर एवं देश में व्यापार, शिक्षा, नौकरी करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है. फिल्मों के कारण यहां के लोगो को हेय दृष्टि से देखा जाता है और चंबल क्षेत्र के पर्यटन को बड़ा नुकसान होता है. फ़िल्म के इस तरह के प्रचार से नाराज़, चंबल के स्थानीय लोगों ने फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है.
आप देखें ये वीडियो
बता दें कि फिल्म सोनचिड़िया में 1970 के दशक में स्थापित कहानी देखने मिलेगी जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नज़र आएगा. इतना ही नहीं, यहाँ सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आएंगे. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी , आशोतोष राणा और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर