सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को आखिरकार थिएटर रिलीज मिली गई है. उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज 24 जुलाई को रिलीज की गई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई रिकॉर्ड नए बनाए थे. फैंस चाहते थे कि दिल बेचारा को थिएटर में रिलीज करने की लगातार मांग कर रहे थे.
अब उनकी इस फिल्म को आखिरकार थिएटर रिलीज मिल गई है. फिल्म को न्यूजीलैंड में रिलीज किया गया. न्यूजीलैंड के हिंदी रेडियो चैनल ने ऑकलैंड के होयत्स सिनेमा में सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की स्क्रीनिंग रखी थी. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत को खास श्रद्धांजलि भी दी गई. इस दौरान का वीडियो सामने आया है.
दरअसल, दिल बेचारा को दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था. भारत में अभी तक सिनेमाहॉल्स को खोला नहीं गया है. लेकिन न्यूजीलैंड काफी हद तक इस वायरस पर जीत हासिल कर चुका है और वहां सिनेमाहॉल्स खोल दिए गए हैं.
आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्रेलर बन गया था. 'दिल बेचारा' ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के ट्रेलर को भी पीछे छोड़ दिया था. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार ने एक बयान में बताया कि दिल बेचारा को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है.
बता दें कि फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायेरक्ट किया. ये फिल्म पॉपुलर नोवेल और हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' से प्रेरित है. संजना सांघी ने इस फिल्म से डेब्यू किया और वह फिल्म में सुशांत सिंह के अपॉजिट लीड रोल में है. फिल्म में साहित वेद, स्वास्तिका मुखर्जी, मिलिंद गुनाजी और सैफ अली खान भी अहम किरदार में है.
p>