टीवी प्रोड्यूसर और बिग बॉस फेम विकास गुप्ता ने बतौर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस फिल्म 'दिल बेचारा' के मेकर्स को इसे थियेटर में रिलीज करने की अपील की है. 'दिल बेचारा' सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म है. सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी. मेकर्स ने गुरुवार को ऐलान किया कि 'दिल बेचारा' 24 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.


खास बात यह है कि इस फिल्म को देखने के लिए हॉटस्टार पर सब्क्रिप्शन की भी जरूरत नहीं होगी. इसे फ्री में ही कोई देख सकेगा. यह सिनेमा के लिए सुशांत के प्यार को देखते हुए एक श्रद्धांजलि की तरह है. विकास ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'डियर फॉक्सस्टार हिंदी, आप से रिक्वेस्ट है कि जब भी सिनेमाघर खुलें आप दिल बेचारा को सिनेमा घरों में रिलीज करें.


विकास गुप्ता ने आगे लिखा, 'यह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है और अगर यह थिएटर में नहीं दिखाई गई, तो यह दिल तोड़ने वाला होगा. पूरा भारत इसे देखना चाहेगा. यहां तक कि, अगर आप उसी दिन फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे है, तो यह आखिरी बार होगा कि दुनिया के पास मौका है स्क्रीन पर सुशांत सिंह को देखने का. उनकी आखिरी रिलीज है.'


यहां देखिए विकास गुप्ता का पोस्ट-





विकास गुप्ता ने लिखा, 'आखिरी बार लोग उनके किए गए काम को देखना चाहते हैं. प्लीज फॉक्सस्टार स्टुडियो, फॉक्सस्टार हिंदी. यह हर किसी के लिए आभार रहेगा.' बता दें कि फॉक्स स्टार द्वारा निर्मित सुशांत सिंह राजपूत की इस आखिरी फिल्म में  संजना सांघी  फीमेल लीड में है, जबकि सैफ अली खान भी एक छोटी-सी भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का संगीत दिया है ए. आर. रहमान ने और इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.


आठ महीने से बेरोजगार है ये टीवी एक्टर, डिप्रेशन के चलते उठाया ये बड़ा कदम