सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को दो हफ्तों से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन उनके फैंस अभी भी इसे स्वीकार नहीं पा रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जहां एक तरफ उनकी आत्महत्या के पीछे की अलग-अलग थ्योरी वायरल हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनका एक हमशक्ल इन दिनों छाया हुआ है.
स्मॉल वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर इन दिनों सुशांत सिंह की तरह दिखने वाला ये टिकटॉकर फैंस के बीच खासी लोकप्रियता बटोर रहा है. सचिन तिवारी का नाम का ये टिकटॉकर खुद को सुशांत सिंह का फैन बताता है और लगातार उनके स्टाइल को कॉपी करते हुए वीडियो बनाता है.
आपको बता दें कि सचिन तिवारी को टिकटॉक पर 8 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके प्रोफाइल पर अब तक 18 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.
यहां देखें कुछ वीडियो
बता दें कि सुशांत सिंह ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस उनकी मौत की वजह पता लगाने में जुटी हुई है. इस दौरान पुलिस ने सुशांत के परिवार और दोस्तों सहित 27 लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं. सिनेमाघरों में सुशांत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' पिछले साल रिलीज हुई थी. इसमें उनके अपॉजिट श्रद्धा कपूर थी. फिल्म सुपरहिट रही थी. उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' है, जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज होगी.