अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में जहा एक तरफ मम्बई पुलिस अपना जांच जारी रखे है और महाराष्ट्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि जांच CBI को नही दी जाएगी. वहीं बिहार की पटना पुलिस ने इस मामले के FIR दर्ज कर मुम्बई में छानबीन शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया है.


बिहार पुलिस को दिए बयान ने सुशांत की बहन मीतू सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की बुरी हालत में सुशांत को छोड़कर चली गई थी रिया. सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बिहार पुलिस से हुई पूछताछ में 9 जून से लेकर 12 जून का पूरा घटनाक्रम बताया. उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 जून की शाम रिया चक्रबर्ती ने फोन कर उनके और सुशांत के बीच हुए झगड़े के बारे में बताया. जिसके बाद अगले ही दिन मैं सुशांत के बांद्रा स्थित घर कुछ दिनों के लिए चली गई.


बिहार पुलिस को दिए बयान ने सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बताया की, सुशांत ने मुझे उसके और रिया के बीच हुई बहस के बारे में बताया. सुशांत ने बताया कि रिया खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गईं और शायद अब वापस लौटकर नहीं आएगी ऐसे कहकर चली गई. सुशांत इस वाकये से काफी दुखी और परेशान थे. मैंने उसे समझाने की कोशिश की. मैं वहां चार दिन रुकी. मेरे बच्चे छोटे हैं इसलिए मैं 12 जून को बांद्रा से लौटी. मैंने लौटते समय भी सुशांत को समझाने की कोशिश की. सुशांत को दवाइया समय पर लेने को कहा. सुशांत ने कहा था वो अपना ख्याल रखेगा.


मीतू सिंह ने बताया की, मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सुशांत ऐसा कोई कदम उठा सकता है. दो दिन बाद ही सुबह मुझे सिद्धार्थ पिठानी ने फोन कर बताया कि सुशांत काफी समय से अपने बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. मैं फौरन बांद्रा के लिए रवाना हुई. मैंने बीच रास्ते में भी सुशांत के नंबर पर फोन लगाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बांद्रा पहुंचने के बाद एक चाबी वाले की मदद से दरवाज़ा खोलने के बाद हमने सुशांत को फांसी पर झूलता पाया. मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. उसके बाद मुंबई पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की.