एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनके पिता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम ने दिवंगत अभिनेता की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया है.


'इंडियाटुडे डॉट इन' के मुताबिक, मीतू सिंह का बयान वर्सोवा में एक निजी निवास पर दर्ज किया गया. इसी टीम ने कथित तौर पर सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के मुंबई स्थित आवास का भी दौरा किया था लेकिन अभिनेत्री उस समय अपने घर से गायब थीं. सूत्रों के अनुसार, मुंबई के अपराध कार्यालय से मीतू के निकलने के बाद पुलिस उनसे मिली.


सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों पर पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. रिया के साथ सह-आरोपियों में उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं.


सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: महाराष्ट्र सरकार ने कहा- CBI को नहीं सौंपा जाएगा केस


इस बीच, बुधवार को रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि उनके मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर जांच को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है, जहां अभिनेता की मौत के संबंध में जांच पहले से ही प्रगति पर है.


अंकिता ने भी दर्ज करवाए बयान


सुशांत की मौत के बाद अंकिता उनके परिवार से मिलने मुंबई वाले घर पर भी गईं थी. अंकिता और सुशांत के पिता के बीच करीब एक घंटे लंबी बातचीत हुई थी. सूत्रों के मुताबिक उसके बाद ही सुशांत के पिता ने पहली बार पुलिस से कहा था कि रिया की भूमिका की जांच होनी चाहिए. खबरें तो ऐसी भी थीं कि अंकिता पटना भी गईं थी. बिहार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सुशांत सिंह की मौत के बाद अंकिता लोखंडे दो बार पटना गई थी.


उसी दौरान अंकिता , सुशांत सिंह की बहन श्वेता से मिली थी. चूंकि श्वेता और अंकिता काफी समय से एक दूसरे को जानते थे और दोनों में अच्छे संबंध थे, तो अंकिता ने अपने और सुशांत सिंह के ये चैट श्वेता को दिखाए थे.


मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस को सुशांत सिंह से जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज़ देने से किया इनकार- सूत्र


सुशांत सिंह ने अंकिता को बताया की "वो इस रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके है, वो इसे ख़त्म करना चाहते है. क्योकि रिया चक्रवर्ती उन्हें काफी हैरास कर रही है." यही चैट बिहार पुलिस की जाँच का हिस्सा बन गए है.


इन चैट को देखने के बाद ही परिवार का शक रिया और उसके परिवार पर और गहरा हो गया. अब बिहार पुलिस इसी मामले में अंकिता लोखंडे से भी पूछताछ करने जा रही है.