सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए अभी भी उनकी मौत के गम से उबरपाना बेहद मुश्किल हो रहा है. सुशांत सिंह अपने घर में बेहद लाडले थे, खुद उन्होंने कई इंटरव्यूज में इस बारे में बात की है. वो अक्सर कहते नजर आते थे कि वो चार बहनों में एक भाई थे और सबसे छोटे थे. छोटे होने री वजह से उन्हें काफी पैंपर कर रखा जाता था.
अब उनकी इस असमयी मौत को उनके परिवार के लिए स्वीकारना बेहद मुश्किल हो रहा है. हाल ही में उनकी बहन ने उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत अपनी बांझी के साथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा भी उनके परिवार के साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. जिनमें से कुछ खास तस्वीरें आप नीचे देख सकती हैं.
इससे पहले भी उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोमवार को अभिनेता के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा. इसके साथ उन्होंने सुशांत के लिए रखी गई प्रार्थना सभा की तस्वीर भी पोस्ट की, जो उनके बिहार स्थित घर पर आयोजित किया गया था.
पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "प्यार और सकारात्मकता से भरी आखिरी विदाई मेरे छोटे भाई. आशा करती हूं कि तुम जहां भी रहोगे, हमेशा खुश रहोगे. हम तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे."
तस्वीर में हम सुशांत के परिवार के सदस्यों को उनके लिए प्रार्थना करते देख सकते हैं. श्वेता के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने संवेदना जाहिर की. एक यूजर ने कमेंट किया, "आपके परिवार को बहुत शक्ति मिले." एक अन्य ने लिखा, "वह एक बेहतरीन कलाकार थे. सच में उन्हें याद करेंगे." सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फंदे पर लटका पाए गए थे.