सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'दिवंगत अभिनेता ले रहे थे रहस्यमयी दवाएं, जिसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर रहे समी अहमद ने बताया है कि सुशांत ने पिछले साल दिसंबर से कुछ रहस्यमयी दवाएं लेना शुरू किया था. ट्रेनर रहे समी अहमद का दावा है कि जिसकी वजह से सुशांत सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनके पैर कांपने लगे थे.
नई दिल्लीः भले सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक और चौंकाने वाली मौत का अभी तक डेढ़ महीने से ज्य़ादा का समय बीत गया है, मगर इस केस में खुलासे, दावे और बयानों ने सुर्खियां में रहना बंद नहीं किया है. हाल में सुशांत के ट्रेनर का रिया चक्रवर्ती के साथ दिवंगत अभिनेता के रिश्तों के बारे में चौंकाने वाले बयान सबको हैरान कर रहे हैं.
दरअसल काफी समय तक सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर रहे समी अहमद ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि अभिनेता सुशांत ने पिछले साल दिसंबर से कुछ रहस्यमयी दवाएं लेना शुरू किया था. ट्रेनर रहे समी अहमद का दावा है कि जिसकी वजह से सुशांत सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनके पैर कांपने लगे थे. ट्रेनर रहे समी अहमद का कहना है कि "वह ठीक नहीं लग रहा था."
इसके साथ ही ट्रेनर ने यह भी साझा किया कि जब से उसने रिया को डेट करना शुरू किया, तभी से सुशांत के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था. ट्रेनर का कहना है कि अभिनेता ने पहले कभी गोलियां नहीं लीं और रिया के मिलने के बाद ही उसने दवा का कोर्स शुरू किया था.
बता दें कि सुशांत के पिता ने बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसके बाद अभिनेत्री रिया ने भी अपने लिए एक वकील को हायर किया है. रिया के वकील इससे पहले सलमान खान और संजय दत्त के भी वकील रहे हैं. रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर बिहार से मुंबई पुलिस को मामला स्थानांतरित करने की मांग की है. इसके लिए अभिनेत्री को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी देखेंः Shakuntala Devi Review: विद्या बालन की अच्छी एक्टिंग के साथ 'शकुंतला देवी' में है एंटरटेनमेंट को फुल डोज