सुशांत सिंह राजपूत के परिजन आज रख रहे हैं ग्लोबल प्रेयर मीट, बहन श्वेता ने लोगों से की शामिल होने की अपील
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत मामले पर जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम फिलहाल मुंबई में ही अभिनेता की मौत की जांच में जुट गए हैं, जो 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को आयोजित की जाने वाली ग्लोबल प्रेयर मीट में प्रशंसकों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. शुक्रवार को श्वेता ने ट्वीट कर कहा, "एचटीटीपीएस://प्रेफॉरसुशांत डॉट कॉम में पंजीकरण के लिए खुद को सहज महसूस करें. गायत्री मंत्र शुद्धिकरण में मददगार है. नकारात्मकता को दूर भगाने के लिए आइए प्रार्थना करते हैं. ईश्वर हमें सच के लिए लड़ने हेतु साहस का आशीर्वाद दें. "
Feel free to register: https://t.co/oyidsd0Fwt#GayatriMantra4SSR Gayatri Mantra helps in purification. Let’s all pray that the negativity is destroyed and God bestows us with the courage to fight for the right! #Warriors4SSR #JusticeForSSR #FaithInCBI #GlobalPrayers4SSR pic.twitter.com/Imq9NDq29N
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 21, 2020
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत मामले पर जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम फिलहाल मुंबई में ही अभिनेता की मौत की जांच में जुट गए हैं, जो 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे.
सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता के पिता के.के सिंह के आधार पर रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सुशांत के पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फ्लैटमेट सैमुअल मिरांडा समेत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
श्वेता का मानना है कि सीबीआई जांच से सच सबके सामने होगा.
उन्होंने ट्वीट किया, "हैशटैगसीबीआईइनमुंबई सीबीआई जांच के लिए पूरी दुनिया निरंतर प्रयासरत थी और अब हमारे भरोसे पर खड़े उतरने की जिम्मेदारी सीबीआई की है. हमें पूरा यकीन है कि सीबीआई जरूर सच को सबके सामने लाकर न्याय दिलाएगी. हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर."
यहां पढ़ें
पटना में अग्रिम जमानत की रिया चक्रवर्ती की मांग को लेकर वकील का बयान, कहा- कोई गुहार नहीं लगाई जाएगी
सुशांत सिंह पर बन रही है फ़िल्म 'सुइसाइड ऑर मर्डर ?’ दिखाएगी फिल्म इंडस्ट्री का काला सच?