पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछले काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसे में एक बार फिर से ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता की एक लेटेस्ट रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तस्वीर में रोहमन सुष्मिता को किस कर रहे हैं और सुष्मिता के चेहरे पर बेहद खूबसूरत मुस्कुराहट देखने को मिल रही हैं.
ये तस्वीर सुष्मिता और रोहमन दोनो ने ही इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. रोहमन ने जहां इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझे इनके डिंपल्स से प्यार है." वहीं रोहमन के इसी पोस्ट को सुष्मिता ने शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "मेरी मुस्कुराहट की वजह. मैं तुमसे प्यार करती हूं रोहमन."
इंटरनेट यूजर्स को इस कपल की ये कैमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. कमेंट बॉक्स पर नजर डाले तो फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि सुष्मिता इन दिनों रोहमन और अपनी दोनों बेटियों के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सुष्मिता और रोहमन यूं रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं बल्कि इससे पहले दोनों के कई तस्वीरों और वीडियोज सामने आ चुके हैं जिनमें इनकी जबरदस्त कैंमिस्ट्री देखने को मिलती है. फैंस को अब इंतजार है तो सिर्फ रोहमन और सुष्मिता की शादी का.