Sushmita Sen On Alia Bhatt Photo Privacy: हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम जरूर शामिल होगा. मौजूदा समय में आलिया भट्ट का नाम प्राइवेसी स्पेश विवाद को लेकर काफी गर्माया हुआ है. मंगलवार को आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि कुछ लोगों ने उनकी लिविंग रूम से गुपचुप तस्वीरें खींची है, जोकि उनकी प्राइवेसी के मद्देनजर बड़ा खतरा है. इस मामले को लेकर अब आलिया भट्ट के सपोर्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) समेत कई सेलेब्स आगे आए हैं. 


आलिया भट्ट के सपोर्ट में उतरे ये सेलेब्स
 
एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्राइवेसी विवाद को लेकर बी टाउन की फेमस अदाकारा सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में लिखा है कि- 'प्राइवेसी एक मिथक है. जोकि इंटरनेट, सोशल मीडिया, टेक्नोलॉजी के बल पर बनी एक छोटी दुनिया के आधार पर है. वहीं अगर आप एक सेलेब्रेटी है, तो ये आपके लिए और भी बुरा साबित हो सकता है. पैपराजी के बढ़ते कल्चर को देखते हुए अब कुछ भी छुपा नहीं रह सकता है. इस नोट में आगे भी सुष्मिता प्राइवेसी जैसे मुद्दे पर खुलकर बात की है.' 


सुष्मिता सेन के अलावा एक्टर अर्जुन कपूर ने आलिया के समर्थन में अपनी बात कही है. अपनी इंस्टा स्टोरी में अर्जुन ने लिखा है कि- 'महिला अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. ये तो सारी हदें पार हो रही हैं. अर्जुन कपूर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी आलिया के साथ हुई घटना को बेहद शर्मनाक बताया है.' 






क्या है मामला


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन तस्वीरों शेयर किया है, जिसमें वह अपने लीविंग रूम में बैठी हुई दिख रही हैं. इन फोटो पर ई टाइम्स का लोगों लगा हुआ है. आलिया ने लिखा है कि- 'क्या ये मेरे साथ मजाक हो रहा है. मैं अपने घर में लिविंग रूम में मजेदार धूप का मजा ले रही थी. मुझे लगा की कोई मुझे देख रहा है तभी मेरी नजर मेरे पड़ोसी की छत पर पड़ी, जहां दो लोग मेरी तस्वीरों को क्लिक कर रहे थे.क्या ये करने की इजाजत उन्होंने किसी से ली. क्या ये किसी की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ नहीं हैं. ये एक सीमा को क्रॉस करने नहीं हैं क्या, मुंबई पुलिस इस पर हेल्प करें.' 


यह भी पढ़ें- Anushka Shetty Fat Shamed: अनुष्का शेट्टी की लेटेस्ट फोटो देख फैंस को लगा झटका, बढ़े वजन के कारण हो रहीं ट्रोल