Sushmita Sen संग डेटिंग के ऐलान के बाद Lalit Modi ने तुरंत किया ये काम, देखें
Sushmita Sen lalit Modi Photos : अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद अब बिजनेसमेन ललित कुमार मोदी को डेट कर रही हैं.
![Sushmita Sen संग डेटिंग के ऐलान के बाद Lalit Modi ने तुरंत किया ये काम, देखें Sushmita Sen BF lalit Kumar Modi Change His DP after dating Announcement Sushmita Sen संग डेटिंग के ऐलान के बाद Lalit Modi ने तुरंत किया ये काम, देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/1af78b9161b4ff9823a7d3bf2795b4bd1657817944_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen lalit Modi Dating : अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद अब बिजनेसमेन ललित कुमार मोदी (Lalit Kumar Modi)को डेट कर रही हैं. ललित कुमार मोदी ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ये ऐलान किया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.
ललित के इस ऐलान के बाद सुष्मिता के फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा है. बहरहाल, सुष्मिता के साथ डेटिंग का ऐलान करते हुए ललित कुमार मोदी ने ढेर सारी अनसीन रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं. इस बीच ललित मोदी ने कुछ ऐसा भी किया है जो अक्सर कपल करते हैं.
दरअसल, मिस यूनिवर्स संग डेटिंग का अनाउंसमेंट करने के साथ ही ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम की डीपी यानी डिसप्ले पिक्चर बदल दी है. ललित मोदी ने इंस्टा डीपी पर अपनी और सुष्मिता की वेकेशन की फोटो लगाई है जिसमें दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं. आप भी देखें.
ललित मोदी ने ऐसे किया ऐलान...
ललित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में ललित मोदी ने लिखा, 'परिवार के साथ मालदीव्स, Sardinia का टूर खत्म करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत..आखिरकार एक नई जिंदगी. आज चांद के ऊपर हूं.' हालांकि इस ट्वीट के बाद ललित ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक और ट्वीट कर ये सफाई दी कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दूसरे ट्वीट में ललित मोदी ने लिखा, 'साफ कर देना चाहता हूं कि शादी नहीं की है... सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक दिन ये भी हो जाएगी'.
‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस Sara Khan को फिर मिला प्यार, इस शख्स को कर रही हैं डेट!
Mira Kapoor Photos : सन किस्ड फोटोज में दिखी मीरा कपूर की नेचुरल ब्यूटी, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)