Sushmita Sen Boyfriend Lalit Modi: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आईपीएल (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ रिलेश्नशिप में हैं. इस बात की घोषणा खुद बिजनेसमैन ललित मोदी ने थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से की है. ललित मोदी के जरिए दी गई इस जानकारी के बाद हर तरफ सुष्मिता सेन और उनके रिश्ते की चर्चा तेज हो गई है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन है सुष्मिता सेन के नए बॉयफ्रेंड ललित मोदी.
आईपीएल के जनक हैं ललित मोदी
दरअसल ललित कुमार मोदी मशहूर बिजनेसमैन हैं. साल 2007 में ललित मोदी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा विषय बना था. क्योंकि वह ललित मोदी हैं, जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की खोज की थी. दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग ललित मोदी का ही आईडिया है और मौजूदा समय में आप सब अच्छे से जानते हैं कि आईपीएल सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में शुमार है. तमाम लोगों के खिलाफ होने के बाद भी बीसीसीआई के सामने ललित ने आईपीएल का प्रस्ताव रखा और अपने दम पर इस लीग को 2008 में शुरू करवाया.
ऐसे आईपीएल ने बिगड़ा ललित मोदी का गणित
आईपीएल के पहले दो सीजन में टूर्नामेंट काफी सफल साबित हुआ था. साल 2010 में आईपीएल में दो नई टीमें आईं कोच्चि और पुणे वॉरियर्स लीग का हिस्सा बनीं. तत्कालीन आईपीएल गर्वनर के तौर पर ललित के नेतृत्व में कोच्चि टीम को खरीदने के टेंडर, ऑक्शन में काफी गड़बड़ी मिली. ऐसे में इसके बाद अपने पद का गलत फायदा उठाने की वजह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की तरफ से ललित मोदी को पद से हटाते हुए और बैन कर दिया. इस मामले को लेकर ईडी ने भी संज्ञान लेना शुरू कर दिया. लेकिन तब तक ललित मोदी देश को छोड़ के लंदन फरार हो गए और अब तक भगोड़े के नाम से जाने जाते हैं.
कहां रहते हैं ललित मोदी
आईपीएल विवाद के बाद ललित मोदी (Lalit Modi) का नाम काफी सुर्खियों में रहा. कई बार ईडी की तरफ से ललित मोदी को भारत लाने के लिए भी काफी कोशिश की है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ रिश्ते की खबर को लेकर एक बार फिर से 56 वर्षीय ललित मोदी का नाम चर्चा का विषय बन गया है.
Mira Kapoor Photos : सन किस्ड फोटोज में दिखी मीरा कपूर की नेचुरल ब्यूटी, देखें तस्वीरें
‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस Sara Khan को फिर मिला प्यार, इस शख्स को कर रही हैं डेट!