Sushmita Sen Heart Attack: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पिछले महीने हार्ट अटैक का शिकार हो गई थीं. घटना के एक हफ्ते बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया था. उन्हें हार्ट अटैक आने की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया था, हालांकि, सुष्मिता ने सभी को बताया कि उनकी तबीयत ठीक है और वह धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं. बाद में सुस्मिता सेन ने खुलासा किया था कि उनकी एक आर्टरी में 95 फीसदी ब्लॉकेज था.


अब वेब सीरीज आर्या 3 में सुष्मिता सेन के को-स्टार विकास कुमार ने खुलासा किया कि कैसे जयपुर पहुंचने के बाद एक्ट्रेस को दिल का दौरा पड़ा था. एक दिन की शूटिंग के ठीक बाद 'आर्या 3' की टीम को पता चला कि वे शूट को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे.


जयपुर में सुष्मिता सेन को आया था अटैक
News18 के साथ बातचीत के दौरान विकास कुमार ने बताया, 'आर्या 3 के एक बड़े हिस्सा की शूटिंग हो चुकी है. ये शो राजस्थान आधारित है. इसमें कुछ आउटडोर सीन्स हैं, जिन्हें हमें जयपुर में शूट करने थे. हम वहां पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्य से सुष्मिता सेन को दिल का दौरा पड़ा. हमें शुरुआत में इसके बारे में पता नहीं था लेकिन हमें कुछ दिनों बाद पता चल गया, जब उसने इसके बारे में पूरी दुनिया को बताया.'


शुरुआत में सुष्मिता को भी पता नहीं चला


विकास कुमार ने आगे कहा, 'शुरुआत में उन्हें (सुष्मिता सेन) भी नहीं पता था कि क्या हुआ है? सभी तरह के टेस्ट हुए. उन्हें इसके बारे में बाद में पता चला और फिर उन्होंने सबको बताया. इस तरह हमें पता चला. हमने सिर्फ एक दिन की शूटिंग की और फिर हमें एहसास हुआ कि हम आगे शूट नहीं कर सकते. तब तक यह स्पष्ट हो गया था कि यह सिर्फ एक या दो दिन का मामला नहीं था. इसके बाद शूटिंग रोक दी गई.'


सुष्मिता सेन ने 2 मार्च को दी हार्ट अटैक की जानकारी
बताते चलें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 2 मार्च को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने हार्ट अटैक का शिकार होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट भी लगे हैं. हालांकि, अब सुष्मिता सेन की हालत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने योगा के साथ वर्कआउट भी करना शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें-Salman Khan को धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, कंट्रोल रूम में फोन कर कही थी ये बात