Sushmita Sen Net Worth: फिल्म दस्तक (Dastak) से फिल्म जगत में एंट्री करने वाली पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार सुष्मिता अपने नए बॉयफ्रेंड की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें कि गुरुवार को ललित मोदी (Lalit Modi) ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से आधिकारिक तौर पर इस बात का खुलासा कर दिया कि वो और सुष्मिता सेन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. जहां एक तरफ ललित मोदी अरबों की संपत्ती के मालिक हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुष्मिता भी करोड़ों की मालकिन है.


सुष्मिता सेन की नेटवर्थ


सुष्मिता सेन की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और विज्ञापन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके साथ किसी भी ऐड के लिये एक से डेढ़ करोड़ रुपये वसूलती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी सालाना आमदनी 9 करोड़ रुपये है. सुष्मिता सेन की कुल संपत्ती 74 करोड़ रुपये की है.


 






आपको बता दें कि सुष्मिता सेन तंत्र एंटरटेनमेंट नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालकिन हैं. उनके पास बंगाली माशीज किचन नाम का एक रेस्टोरेंट भी था जो कि अब बंद हो चुका है. इसके साथ उनके पास मुम्बई के वर्सोवा में एक आलीशान अपार्टमेंट भी है, जिसमें वो अपनी बेटियों के साथ शानो शौकत की जिंदगी बसर करती हैं.


कार कलेक्शन


सुष्मिता सेन के पास कार का भी शानदार कलेक्शन है. उनके कार कलेक्शन में 1.42 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू 7 सिरीज 730एलडी और 1 करोड़ की कीमत की बीएमडब्ल्यू एक्स 6 के साथ करीब 90 लाख की ऑडी क्यू 7 और लेक्सेस एलएक्स 470 भी है जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है


जब Raj Kapoor के लिए पाकिस्तानी सैनिक लेकर आए जलेबियां, जानें क्यों हुआ था ऐसा


ब्रांडी पीकर Neetu Kapoor और Rishi Kapoor ने लिए थे सात फेरे, कई साल बाद रणबीर की मां ने खुद किया बड़ा खुलासा