नई दिल्ली: हमारे देश में महिलाओं के साथ पब्लिक प्लेस में छेड़खानी और ईव टीजिंग जैसे मामलों को लोग बेहद आम तरीके से देखते हैं. ऐसा बेहद कम होता है जब लड़कियां इसे लेकर कंप्लेंट करतीं हैं या फिर सोसाइटी उनके साथ खड़ी नजर आती है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फैलाई जाने वाली सुरक्षा को लेकर रखे गए एक कार्यक्रम में पहुंची पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 6 महीने पहले अपने साथ हुए एक ऐसे ही मामले को लेकर बात की.


सुष्मिता ने कहा, ''अक्सर लोगों को लगता है कि हम एक्ट्रेसेस तो हमेशा बॉडी गार्ड्स के साथ चलती हैं, इसलिए हम सुरक्षित रहती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, हमें कई बार इतनी सिक्योरिटी के बीच भी न जाने कितनी बार हमारे साथ छेड़खानी हो जाती है.''


अपने अनुभव को साझा करते हुए सुष्मिता ने बताया, ''छह महीने पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में मुझे 15 साल के एक लड़के ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की. मैंने उसका हाथ पकड़ा और साइड में ले जाकर उसे समझाया कि बेटा अगर मैंने अभी तुम्हारी हरकत पर एक्शन ले लिया तो तुम्हारी लाइफ खराब हो जाएगी.''


उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही मैं उसे साइड में ले गई पहले तो उसने एक्सेप्ट करने से इंकार कर दिया लेकिन बाद में उसने अपनी गलती मानी और सॉरी बोला. सुष्मिता ने कहा कि ये सब एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुआ सबके सामने और वहां मीडिया भी मौजूद था.


यहां देखें पूरा वीडियो