Vikram Bhatt On Sushmita Sen : पूर्व आईपीएल चीफ और आर्थिक मामलों में भगोड़े घोषित किए गए ललित मोदी (Lalit Modi) ने जब हाल ही में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं तो प्रेमी के रूप में ललित मोदी के चयन पर सुष्मिता की खूब आलोचना हुई, उनका खूब मजाक उड़ाया गया.
एक उम्रदराज और भगोड़े व्यक्ति से उनके अफेयर को लेकर सुष्मिता को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. उन्हें 'गोल्ड डिगर' तक कहा गया. बाद में सुष्मिता ने भी ललित मोदी से शादी और सगाई की खबरों से इनकार किया, मगर उनके चरित्र पर उंगलियां उठती रहीं. ऐसे में अब उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और जाने-माने निर्देशक विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने सुष्मिता सेन की आलोचना करनेवालों को कड़ी फटकार लगाई है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए विक्रम भट्ट ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन की पार्टनर के रूप में नई च्वाइस पर उंगली उठानेवालों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा, "मुझे इस सवाल का जवाब देना पड़ रहा है (सुष्मिता से) जुदा होके भी. खैर, यह उसकी निजी जिंदगी है, वो जिस किसी के साथ भी खुश हो, ये उसका हक है. मैं ये समझता हूं कि जब दो लोग साथ होते हैं तो वो खुशी की तलाश में होते हैं और जब दो लोग अलग होते हैं, उन्हें तब भी खुशी की तलाश होती है और जब दो लोगों को खुशी मिल रही है तो यह किस दुनिया की प्रॉब्लम है कि वो इस रिश्ते पर उंगली उठाए, सवाल करें?"
विक्रभ भट्ट ने आगे कहा, "जहां तक सुष्मिता के कैरेक्टर का सवाल है, तो मैं कहूंगा कि वो एक बेहद खुद्दार किस्म की शख़्स हैं... वो हमेशा से ही अपने पैरों पर खड़ी रही हैं. उनकी दो बेटियां हैं और जब उसे अपनी बेटियों के लिए कभी किसी मर्द की ज़रूरत नहीं पड़ी, तो वो पैसों की खातिर ऐसा क्यों करेगी? आप ये क्यों नहीं कह रहे हैं कि दूसरा शख़्स (ललित मोदी) जो हैं, वो उसकी (सुष्मिता की) ख़ूबसूरती की वजह से उसके साथ है? ये सोच इनकी (ट्रोल की) नहीं है, ये सोच पूरी दुनिया की है."
सुष्मिता और ललित मोदी की अफेयर की खबरों के लिए सुष्मिता को जलील करने वालों पर निर्देशक महेश भट्ट ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई. सुष्मिता सेन को फिल्म 'दस्तक' के जरिए बॉलीवुड में एक्टिंग करने का मौका देने वाले डायरेक्टर महेश भट्ट ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ये तमाम लोग अपने मुल्क की तहजीब भूल गये हैं और इस बात को भी भूल गये हैं कि औरतों को इस तरह से जलील नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा, "एक जमाने में हमारे मुल्क की तहजीब हुआ करती थी जब औरतों पर इस तरह से उंगली नहीं उठाई जाती थी. यह हमारे मुल्क की तहजीब नहीं है. ना जाने कहां से हमारे अंदर ये विदेशी (बाहरी) लक्षण आ गये हैं. हमारे दौर में हमसे कहा जाता था कि अगर हम औरतों की तारीफ नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें जलील भी ना करें."
महेश भट्ट ने आलोचना के इस दौए में सुष्मिता के पूर्व बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट द्वारा सुष्मिता को सपोर्ट करने की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, " मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि विक्रम भट्ट ने उनके (सुष्मिता सेन के सपोर्ट) में कुछ अच्छी बातें कहीं हैं. भले ही एक रिश्ता (विक्रम और सुष्मिता का) अतीत हो गया हो, मगर विक्रम उसी रिश्ते की बुनियाद पर ये बातें बोल रहा है, जो अच्छी बात है." उल्लेखनीय है कि विक्रम भट्ट और महेश भट्ट ने 'के सरा सरा' प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर देश के पहले और सबसे बड़े वर्चुअल स्टूडियो यानी 'स्टूडियो वर्चुअल वर्ल्ड्स' खोलने को लेकर भी एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की इस नये स्टूडियो की खासियतों के बारे में विस्तार से बताया.
Kesariya Song: 'लव स्टोरियां' का लोग उड़ा रहे थे मजाक, ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर Ayan Mukerji ने किया पलटवार