Sushmita Sen React On Called Gold Digger: हाल ही बॉलीवुड सुपरस्टार सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के मशहूर बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ रिश्ते की खबर ने हर तरफ सनसनी मचा दी है. इसके बाद सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन को बुरी तरह ट्रोल भी किया जा रहा है. इस बीच खुद को गोल्ड डिगर कहे जाने पर सुष्मिता सेन एक पोस्ट के जरिए ट्रोलर पर अपनी भड़ास निकाली है. 


ट्रोलर पर भड़की सुष्मिता सेन


गौरतलब है कि सुष्मिता सेन का नाम पिछले कई दिनों से इसलिए उछाला जा रहा है कि उन्होंने ललित मोदी की दौलत की वजह से उनको डेट किया है. इस पर अब सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल एक तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है. इस नोट में सुष्मिता ने लिखा है कि- ''बीतों दिनों में मेरा नाम गोल्ड डिगर दौलत की लालची कहकर सोशल मीडिया पर काफी उछाला जा रहा है. मेरी जमकर आलोचना की जा रही है. लेकिन मैं इन आलोचनाकर्ताओं की बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हूं. मैं सोना नहीं बल्कि हीरे की परख रखने का हुनर रखती हूं. ऐसे में कुछ बुद्धिजीवियों के जरिए गोल्ड डिगर कहना उनकी निचली मानसिकता को साफ-साफ दिखाता है. इन तुच्छ लोगों के अलावा मुझे मेरे शुभचिंतकों और परिवारजनों का पूरा समर्थन है. क्योंकि मैं सूर्य की तरह हूं जो अपने अस्तित्व और विवेक लिए हमेशा चमकता रहेगा.''






ललित मोदी के साथ रिलेश्नशिप में सुष्मिता 


दरअसल कुछ दिन पहले पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) ने सोशल मीडिया पर अपनी और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की कुछ तस्वीरों को साक्षा करते हुए ये जानकारी दी थी कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके अलावा ललित ने ये भी बताया है कि आने वाले समय में वह सुष्मिता सेन के साथ शादी भी करेंगे.


Kesariya Song Released: रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र का 'केसरिया' सॉन्ग, रणबीर आलिया के प्यार का बना मिसाल


Ravi Kishan B'day: जब एक्टर बनना चाहते थे रवि किशन तो उनके पिता ने कर दी थी बेल्ट से पिटाई...