Most Searched Celebs In 2022:साल 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं सुष्मिता सेन, ललित मोदी से इश्क की रही चर्चा..ये रही पूरी लिस्ट
Most Searched Celebs In 2022 : आईपीएल फाउंडर ललित मोदी के साथ रिलेशन को लेकर सुष्मिता सेन 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं.

Most Searched Celebs In 2022: सर्च इंजन गूगल ने साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए दिग्गज सितारों की लिस्ट जारी कर दी है. दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का नाम भी शामिल है. और ऐसा क्यों ना हो क्योंकि सुष्मिता आईपीएल फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ अपने रिलेशन को लेकर खूब सुर्खियों में रही हैं.
टॉप 10 लिस्ट में इस नंबर पर हैं सुष्मिता सेन
गूगल की जारी गई लिस्ट में सुष्मिता सेन पांचवे नंबर पर हैं. दरअसल, इस साल जुलाई के महीने में आईपीएल फाउंडर ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशन पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद वह चर्चा में आ गईं. हर कोई उन्हें गूगल पर सर्च कर रहा था. ललित मोदी ने रिश्ते के ऐलान के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में सुष्मिता सेन के साथ अपनी फोटो भी लगाई थी.
View this post on Instagram
ललित मोदी ने लिस्ट में हासिल किया ये स्थान
इस लिस्ट में ललित मोदी 4 चौथे नंबर हैं. वहीं, पहले नंबर पर पॉलिटिकल लीडर नुपुर शर्मा हैं. इसके अलावा रिएलिटी शो लॉक अप की एक्स कंटेस्टेंट अंजली अरोड़ा ने 6 नंबर पर अपना स्थान बनाया है. हालांकि, वह शो की विजेता नहीं बन पाई थीं. वहीं, रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक 7वें स्थान पर हैं.
देखें पूरी लिस्ट
1. नुपुर शर्मा
2.द्रोपदी मुर्मू
3. ऋषि सुनक
4. ललित मोदी
5. सुष्मिता सेन
6.अंजली अरोड़ा
7.अब्दु रोजिक
8. एकनाथ शिंदे
9. प्रवीण तांबे
10. एम्बर हर्ड
सामने आ चुकी हैं सुष्मिता और ललित के ब्रेकअप की खबरें
रिलेशनशिप के ऐलान के कुछ समय बाद ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. दरअसल, रिलेशनशिप के अनाउंसमेंट के साथ ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता संग डीपी लगा ली थी. साथ ही अपने बायो में सुष्मिता के लिए प्यार जाहिर करते हुए अपना पार्टनर विद क्राइम बताया था, लेकिन 2 महीने के अंदर ही ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी और सुष्मिता की डीपी हटाकर अपनी अकेले की फोटो लगा ली थी. इतना ही नहीं ललित मोदी ने अपने बायो से भी सुष्मिता का नाम हटा दिया था, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही है. हालांकि, ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ जो फोटो पोस्ट की थीं, उन्हें अभी तक नहीं हटाया है.
यह भी पढ़ें- Delhi MCD Election: '25 सालों तक दिल्ली में कोई चुनाव नहीं जीत पाएगी बीजेपी...' इस एक्टर ने आप को दी जीत की बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
