मुंबई: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने रविवार को मिस यूनिवर्स-1995 चेल्सी स्मिथ के निधन पर शोक जताया. लिवर कैंसर के कारण शनिवार को स्मिथ का निधन हो गया. वह 43 साल की थीं. सुष्मिता ने ट्वीट किया, "मुझे उनकी मुस्कान और उनका परिपक्व व्यक्तित्व बेहद पसंद था. मेरी प्यारी दोस्त की आत्मा को शांति मिले. मिस यूनिवर्स-1995 स्मिथ."





इस पोस्ट के साथ सुष्मिता ने एक फोटो भी साझा की जिसमें उन्हें अपने मिस यूनिवर्स के ताज को स्मिथ को पहनाते देखा जा रहा है. स्मिथ ने कई टेलीविजन शो और फिल्मों में भी काम किया था.

चेल्सी स्मिथ के निधन की जानकारी उनकी मां ने सोशल मीडिया के जरिए जी थी. इसके बाद से ही दुनिया भर में उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे.







ये भी पढ़ें:

Video: Public Place में सनी लियोनी ने किया 'लैला' पर जबरदस्त डांस, क्रेजी हो गए फैंस

मौसी करिश्मा कपूर के घर पैपराजी से अठखेलियां करते दिखे तैमूर, करीना खींचती रही घर में

बेटी सुहाना का हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखे शाहरुख खान, बॉन्डिंग में दिखा स्वैग और स्टारडम

Video: अमेरिकन शो पर निक जोनास ने समझाया रोका सेरेमनी का मतलब, ऑडियंस में थीं प्रियंका

देर रात अक्षय कुमार ने दोस्तों संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, स्टार वाइफ्स ने लगाया हॉटनेस का तड़का

शादी के बाद फिर रैम्प पर उतरीं सोनम कपूर, Back Stage दुप्पटा संभालते दिखे पति आनंद आहूजा

Video: भोजपुरी अंदाज में 'ठीक है' बोल दीपिका ने रणवीर सिंह और आलिया ने रनबीर कपूर से किया प्यार का इजहार